किशनगंज : कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोर शोर से जारी है । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के तहत कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में तिरंगा लगाया जा रहा है ।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाने को लेकर प्रशासन की ओर से तिरंगा झंडा उपलब्ध कराया जा रहा है।
प्रखंड प्रशासन के माध्यम से सभी पंचायत को लगभग एक हजार तिरंगा झंडा उपलब्ध कराया गया है, वही बीआरसी स्तर पर सभी विद्यालयों को भी अपने अपने पोषक क्षेत्र में तिरंगा झंडा लगवाने के लिए झंडा उपलब्ध कराया गया है।
इसी क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के हर घर तिरंगा अभियान के तहत शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौपड़ाबखारी के प्रधानाध्यापक परमानंद यादव के नेतृत्व में अपने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में तिरंगा झंडा लगवाया गया । इस दौरान विद्यालय के सहायक शिक्षक धीरेंद्र कुमार दास, जमील अख्तर,राजेन्द प्रसाद, नुरुल कमर, अबु सायम व अन्य लोग उपस्थित थे।
Be First to Comment