Press "Enter" to skip to content

भागलपुर: ब्रजलेश्वरधाम में श्रद्धालुओं ने सावन की पूर्णिमा पर किया जलार्पण

भागलपुर : गंगा व कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित अंग प्रदेश के गौरव के नाम से विख्यात बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में शुक्रवार को सावन माह की पूर्णिमा पर शिवभक्तों ने महादेव व मां पार्वती को जल अर्पित किया।

Bhagalpur: echoing cheering of Bolbam on second Monday of the Sawan month  at Brajleeshwar dham in bihpur - सावन माह की दूसरी सोमवारी को बोलबम के  जयकारों से गूंज रहा ब्रजलेश्वरधाम- VIDEO

 

उसके बाद मां काली, बजरंग बाबा, विश्वकर्मा बाबा, ठाकुर जी और नंदी महराज को भी जल अर्पित किया। इस दौरान हर -हर महादेव के जयकारों से मंदिर परिसर गूंजता रहा।

वहीं बहनों ने रक्षाबंधन के अवसर पर महादेव को जल अर्पित कर भाइयों की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना की। वहीं राम-जानकी ठाकुरबाड़ी के महंत राजेंद्र दास जी महराज ने कहा की पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर दान करने का बड़ा महत्व है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *