Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में बैंक और बस स्टैंड में भोजपुर का झप’टमार गैं’ग सक्रिय, शा’तिर ध’राया

मुजफ्फरपुर: बैंक और बस स्टैंड में ठ’गी व झ’पट्टा मा’रने वाले भोजपुर के बिहपुर के शा’तिरों का गैं’ग मुजफ्फरपुर शहर में सक्रिय है। इस गैं’ग के एक ‘शातिर को सदर पुलिस ने शुक्रवार को भगवानपुर से पकड़ा।

Child trafficking gang busted in Muzaffarpur Railway Police arrested one  person | मुजफ्फरपुर में बच्चा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, रेलवे पुलिस ने एक  व्यक्ति को किया गिरफ्तार | Hindi ...

जिसे ऑटो स्टैंड में एक यात्री का बैग उड़ाने के आ’रोप में भीड़ ने पकड़ा था। भीड़ की पिटाई की सूचना पर पुलिस ने उसे हिरा’सत में ले लिया।

पूछताछ के बाद उसने छि’नतई और ठ’गी के गैं’ग के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस टीम ने अलग-अलग मकानों में तलाशी ली। हालांकि, एक शा’तिर के धरा’ने के बाद उसके बाकी साथियों ने अपना ठिकाना बदल लिया।

सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार शातिर की निशानदेही पर अबतक आधा दर्जन मोबाइल और दो सूटकेस मिले हैं। उससे पूछताछ कर गैंग के अन्य शातिरों के संबंध में जानकारी ली जा रही है।

बताया गया कि इस गैंग के शातिर बैंक में निकासी करने वाले ग्राहकों का पीछा करते हैं। रास्ते में उनका बैग झपटकर फरार हो जाते हैं। बाइक की डिक्की खोलकर भी रुपये व सामान उड़ाने में माहिर हैं।

इसके अलावा बस व ऑटो स्टैंड में यात्रियो को फां’सकर अपनी गाड़ियों पर बैठाते हैं। फिर रास्ते में उनका सामान लेकर फरार हो जाते हैं। हाल में बैरिया स्टैंड से लेकर भगवानपुर तक कई घ’टनाओं को अंजाम दिया गया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *