Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में लगातार बढ़ रहा पारा, बादल छाए रहने के बाद भी दोपहर में झुलसा रही है गर्मी

मुजफ्फरपुर जिले के तापमान में लगातार बदलाव नजर आ रहा है। काले बादल के छाने के बाद भी बूंदाबांदी नहीं हाे रही। इस बीच तीखी धूप से लाेगाें काे खासी परेशानी हाे रही है।

सुबह से रही धूप छांव जैसी स्थिति, दिन के पारे में भी 1 डिग्री की वृद्धि |  Situation like sun shade since morning, 1 degree increase in day's  temperature - Dainik Bhaskar

 

लगातार बढ़ते तापमान से आम जन के साथ पेड़-पाैधे भी झुलस रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले चार दिनाें तक बारिश नहीं हाेने से अभी जारी गर्मी से राहत नहीं मिलने की संभावना जताई है।

उत्तर बिहार में बारिश नहीं हाेने से तापमान के सामान्य से अधिक हाेने के साथ ही इसमें हाे रही वृद्धि के कारण दोपहर में गर्मी बढ़ती ही जा रही है। दिन के साथ ही रात के तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी के कारण लाेगाें की परेशानी बढ़ती जा रही है।

सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक रहा जिले का तापमान
मंगलवार काे अधिकतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक 34.5 डिग्री रहा। दोपहर में बादल छाने के बाद भी तीन प्रखंडों में बारिश हुई। अगस्त के औसत 292.7 मिमी के विरुद्ध सिर्फ 82 मिमी बारिश हुई।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *