बिहार में तेजी से बदल रहे राजनीतिक घ’टनाक्रम के बीच पूर्व मुख्यमंत्री रोहिणी आचार्य ने एक ट्वीट के जरिए अपनी खुशी का इजहार किया है। रोहिणी ने ट्वीट में लिखा है-‘राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं लालटेन धारी।’ इस ट्वीट के साथ रोहिणी ने पिछले विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान का एक वीडियो भी पोस्ट किया है।
उधर, दिल्ली में लालू यादव की दूसरी बेटी मीसा यादव के घर भी हलचल तेज हो जाने की खबर है। वहां कुछ राज्यसभा सदस्य मीसा से मिलने पहुंचे हैं।
4 बजे राजभवन पहुंचेंगे सीएम नीतीश और तेजस्वी
इधर, पटना में सीएम नीतीश कुमार के शाम 4 बजे राजभवन पहुंचने की सम्भावना है। बताया गया है कि राजद नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी उनके साथ होंगे। इसके पहले खबर है कि तेजस्वी यादव ने राजद विधायक दल की बैठक में विधायकों से साइन लिया है। राज्यपाल के सामने कुल 160 विधायकों की परेड कराई जाएगी।
राजद से 2017 में टूटा था नीतीश का नाता
नीतीश कुमार ने राजद से मतभेद के बाद 26 जुलाई 2017 को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था । 27 जुलाई 2017 को उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर छठी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सातवीं बार नीतीश कुमार ने 16 नवंबर 2020 को सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
इन चुनावों में जेडीयू पहली बार बीजेपी से कम सीटें जीतीं लेकिन मुख्यमंत्री पद पर नीतीश कुमार ही काबिज हुए। अब एक बार फिर राजद और जेडीयू साथ आ रहे है तो आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में कई तरह के परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं।
Be First to Comment