Press "Enter" to skip to content

लखीसराय में दे’सी श’राब के साथ उप मुखिया समेत 3 गिर’फ्तार

लखीसराय पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई के बाद भी श’राब की खरीद फरोख्त बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र का हैं।

liquor Seized worth Rs 15 lakh sent for Bihar assembly election : बिहार  विधानसभा चुनाव के लिए भेजी जाने वाली 15 लाख रुपये कीमत की शराब जब्त

पुलिस ने लखना रोड में कार्रवाई करते हुए दो बाईक पर सवार तीन शराब कारोबारियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। धं’धेबाजों के पास से 15 लीटर श’राब बरामद कर ली गई है। स्पलेंडर प्रो बाईक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। गिरफ्तार तीन व्यक्ति में एक उप मुखिया भी है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कजरा थाना एसएचओ ने बताया कि तीन धं’धेबाजों को अ’वैध देषी महुआ चुलाई श’राब की खेप के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

जिनमें श्रीघना निवासी स्व. ब्रहमदेव यादव का पुत्र जवाहर यादव, इसी गांव के घोघर मांझी का पुत्र दामोदर मांझी एवं कटेहर निवासी उदय मल्लिक का पुत्र मुन्ना मल्लिक शामिल है। गिरफ्तार लोगों में श्रीघना निवासी जवाहर यादव वर्तमान में श्रीकिषुन पंचायत के उपमुखिया भी है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from LAKHISARAIMore posts in LAKHISARAI »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *