स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी कामयाबी मिली है। एजेंसी ने दिल्ली के बाटला हाउस से प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएस के सक्रिय सदस्य मोहसिन अहमद को गिर’फ्तार कर पटियाला हाउस स्थित एनआईए कोर्ट में पेश किया। इसके बाद उसे एक दिन की एनआईए की रिमांड पर भेज दिया गया।
करीबी दोस्तों से होगी पूछताछ
आईएसआईएस का कनेक्शन सामने आने के बाद मोहसिन के करीबी दोस्तों से जल्द ही एनआईए की टीम पूछताछ कर सकती है।मोहसिन के कई दोस्त पटना के भी हैं। उन सभी से जानकारी ली जाएगी। सोशल साइट पर जुड़े लोगों पर भी जांच एजेसियों की नजर है।
घरवालों ने बताया वह कभी विदेश नहीं गया था
आरोपित मोहसिन की दो बड़ी बहनें हैं और उससे छोटी है। सभी बहनें बीए में पढ़ाई कर रही हैं। मोहसिन दीघा का मूल निवासी है। उसका परिवार यहां कई वर्षों से रह रहा है। लोगों ने बताया कि मोहसिन कभी विदेश नहीं गया था।
परिजनों ने खुद को घर के कमरे में बंद कर लिया
मोहसिन की गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद घरवालों ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। मां काफी देर तक घर में ही रहीं। बहनें फिलहाल पटना में ही हैं।
कट्टरता फैलाने से संबंधित सामग्री बरामदः एनआईए
इधर एनआईए प्रवक्ता ने बताया है कि आतंकी के पास से एक मोबाइल और दो लैपटॉप भी बरामद हुए हैं। इनकी जांच में एजेंसी को कट्टरता फैलाने से संबंधित सामग्री भी मिली है। वह मौजूदा समय में दिल्ली के बाटला हाउस में रह रहा था। एजेंसी ने शनिवार को आरोपी के आवासीय परिसरों में तलाशी ली। बाद में उसे आईएस की ऑनलाइन एवं जमीनी गतिविधियों से संबंधित मामले में गिरफ्तार कर लिया। एनआईए ने 25 जून को स्वत संज्ञान लेते हुए इस सिलसिले में मामला दर्ज किया था।\
Be First to Comment