Press "Enter" to skip to content

सन’की दामाद की कर’तूतः गला रे’त कर की सास की ह’त्या, साले का कर चुका है अपर’हण

बिहार के दरभंगा में एक सन’की दामाद ने अपनी सास का गला रे’त दिया जिसमें ज’ख्मी सास की तड़प-तड़प कर मौ’त हो गई।

सनकी दामाद की करतूतः गला रेत कर की सास की हत्या, साले का कर चुका है अपरहण; यह बताई जा रही वजह

घटना  बहेड़ी थाना क्षेत्र के दोहट नारायण गांव की है।  शनिवार की अहले सुबह रामस्वरूप मंडल की 52 वर्षीया पत्नी रामदाय देवी की हत्या गला रेतकर कर दी गयी।

मृतका की पुत्री सुधा कुमारी ने अपनी मां की हत्या का आरोप अपने ही पति विकास कुमार पर लगाया है। सुधा का कहना है कि उसने अपने पति पर मारपीट और दुर्व्यवहार का मुकदमा कोर्ट में दर्ज करा रखा है, इसी कारण विकास ने उसकी मां की हत्या की है।

वारदात को अंजाम देने के बाद विकास मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर बहेड़ी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।घटना की जांच के लिए डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दे दी गयी है।

थानाध्यक्ष श्री झा ने बताया कि घटना वाले कमरे को सील कर दिया गया है। फॉरेंसिक जांच टीम यहां आकर उस कमरे से साक्ष्य इकट्ठा करेगी। लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा जा रहा है। पुलिस इसके बारे में आगे की छानबीन कर रही है।

परिवार के लोगों का कहना है कि रामदाय देवी की पुत्री सुधा कुमारी का विवाह बहेड़ी थाना क्षेत्र के ही कोठरा गांव निवासी रामकिशुन मंडल के पुत्र विकास कुमार से हुआ था। विकास ने कुछ ही दिन पहले दोहट नारायण में अपने साढ़ू पर चाकू से जानलेवा हमला किया था। लोगों ने बीच-बचाव कर उसकी जान बचाई थी। मामला थाना तक गया था। बांड भराने और आपसी समझौता करके उस विवाद को समाप्त कर दिया गया था।

इसके अलावा विकास पर पूर्व में अपने साले का अपहरण करने का भी आरोप लग चुका है। यह मामला भी पुलिस तक पहुंचा था। तीन बहनों व दो भाइयों में सबसे छोटी सुधा कुमारी का कहना है कि विकास रात में दोहट नारायण आया था। कोर्ट में केस चलने के कारण उसके पति विकास ने ही उसकी मां की हत्या की है। अहले सुबह हत्या कर भागने के क्रम में चहारदीवारी पर खून भी लगा हुआ है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *