Press "Enter" to skip to content

बेगूसराय में घू’स लेते रंगे हाथ धराया क्लर्क, शिक्षा विभाग के कार्यालय में 10 हजार रिश्वत ले रहा था

बेगूसराय में आज निगरानी विभाग की टीम के द्वारा एक बड़ी का’र्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में निगरानी की टीम ने शिक्षा विभाग में पदस्थापित एक क्लर्क किशोर कुमार मिश्रा 10 हजार रुपया रिश्वत के साथ गिर’फ्तार कर लिया है।

Madhubala's sister to sue makers producing biopic on Mughal-E-Azam star's  life – Bharat News India

बताया जा रहा है कि किशोर कुमार मिश्रा हेमनपुर में पदस्थापित एक नियोजित शिक्षक दिनेश कुमार से वेतन रिलीज के नाम पर दस हजार रुपया घूस ले रहा था। जिसकी सूचना दिनेश कुमार के द्वारा निगरानी को दी गई।

इसी सिलसिले में तय समय के मुताबिक, दिनेश कुमार द्वारा किशोर मिश्रा को 10 हजार रुपया घूस दिया जा रहा था। तभी निगरानी की टीम ने उसे शिक्षा विभाग के कार्यालय से पकड़ लिया।

निगरानी विभाग की यह कार्रवाई ऐसी हुई जैसे कि लोग कुछ समझ नहीं पाए। लेकिन जब इस बात की सूचना विभाग के लोगों को लगी तो हड़कंप मच गया। पकड़ाए किशोर कुमार मिश्रा योजना लेखा में पदस्थापित है। फिलहाल इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

निगरानी का कहना है कि किशोर कुमार मिश्रा के खिलाफ शिकायत मिली थी। शिकायत के सत्यापन के बाद टीम ने घेराबंदी की। इसके बाद जैसे ही वो रिश्वत लेते पाए गए फौरन निगरानी की टीम ने पकड़ लिया। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

Share This Article
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *