शेखपुरा जिले के करंडे थाना क्षेत्र के लुठौत गांव से एक युवक का अप’हरण कर उसकी ह’त्या कर नवादा जिला के कौवाकोल थाना क्षेत्र में फें’क दिए जाने के मामले में 6 साल से फरार ह’त्या’रोपी को पुलिस गिर’फ्तार करने में सफलता पाई। छापेमारी का नेतृत्व करंडे थाना के थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार ने की।
इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2016 में लुठौत गांव से अजय केवट नामक युवक का अपहरण बदमाशों ने कर ली थी। इस संबंध में एक प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कराई गई थी।
अपहृत युवक की लाश बाद में नवादा जिला के कौवाकोल से बरामद की गई थी। उन्होंने बताया कि इस अपहरण बाद हत्या के मामले में नवादा जिला के कौवाकोल, नालंदा जिला के चंडी, करंडे थाना क्षेत्र के बेलछी गांव के एक-एक व्यक्ति के साथ लुठौत गांव के श्रवण महतो को अभियुक्त बनाया गया था। उक्त मामले में श्रवण महतो वर्षों से फरार चल रहा था।
हालांकि पुलिस इसकी गिरफ्तारी हेतु कई बार उसके घर और छुपे रहने के संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी की थी। लेकिन वह पुलिस को हाथ नहीं लग रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह अभी गांव आया हुआ है।
सूचना मिलते ही एक पुलिस टीम उसके गांव लुठौत पहुंचकर उसे धर दबोचा। उन्होंने बताया कि अपहरण कर हत्या के इस मामले का ट्रायल पटना हाई कोर्ट में चल रहा है। जल्द ही इस मामले के आरोपियों को हाई कोर्ट से सजा सुनाई जाने वाली है। गिरफ्तार हत्यारोपी को कड़ी पुलिस निगरानी में शेखपुरा जेल भेजा जा रहा हैं।
Be First to Comment