Press "Enter" to skip to content

भोजपुरी एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता संग हुआ अंकुश राजा का ‘पकड़उवा बियाह’, सामने आई ऐसी तस्वीरें

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार अंकुश राजा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. उनकी एक शादी शुदा तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वे अभिनेत्री रक्षा गुप्ता के साथ नजर आ रहे हैं, जिनकी मांग में सिंदूर है. कहा जा रहा है कि दोनों ने शादी कर ली है.

अंकुश राजा और रक्षा गुप्ता की वायरल तस्वीर

लेकिन मामला कुछ और ही है. यह तस्वीर भी अपकमिंग भोजपुरी वेब सीरीज ‘पकड़उवा बियाह’ की है, जिसकी शूटिंग इन दिनों अयोध्या में जोर शोर से चल रही है. रक्षा गुप्ता और अंकुश राजा सीरीज के मुख्य भूमिका में हैं.

इससे पहले अंकुश राजा की तस्वीर मिस जम्मू अनारा गुप्ता के साथ भी वायरल हुई थी. लेकिन इस बार उनकी जो तस्वीर वायरल हुई है, उसमें रक्षा गुप्ता हैं और जो दो रंग की साड़ी में बेहद खुश नजर आ रही हैं. अंकुश राजा और रक्षा गुप्ता की जोड़ी कमाल की लग रही है. उनके फैन्स भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं और इस तस्वीर को खूब शेयर भी किया जा रहा है.

Raksha Gupta pics: भोजपुरी एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता संग हुआ अंकुश राजा का  'पकड़उआ बियाह'? सामने आई ऐसी फोटोज - bhojpuri actress raksha gupta and ankush  raja latest photos from web series ...

इसको लेकर अंकुश राजा का कहना है कि यह सीरीज काफी रोचक है और इसकी शूटिंग में हमें खूब मजा भी आ रहा है. रक्षा प्रतिभाशाली और स्टनिंग एक्ट्रेस हैं. हम लोग सेट को खूब एंजॉय कर रहे हैं. उम्मीद है हमारी केमेस्ट्री और ये सीरीज लोगों को खूब पसंद आने वाली है.

अंकुश राजा और रक्षा गुप्ता का फोटो हुआ वायरल, दोनों का हुआ 'पकड़उवा बियाह'  - Ajmernama

गौरतलब है कि यशी फिल्म्स के बैनर तले बन रही चौपाल ओटीटी के वेब सीरीज ‘पकड़उवा बियाह’ के सेट से ये तस्वीरें वायरल हुई हैं. इसमें अंकुश राजा और रक्षा गुप्ता एक मैरिड कपल के रूप में नजर आ रहे हैं. उनके मांग में सिंदूर है और गले में मंगलसूत्र पहने व साड़ी में बेहद ही प्यारी लग रही हैं. तस्वीरों में उनकी केमिस्ट्री का कोई जवाब नहीं है. फोटोज से सामने आते ही फैंस इस सीरीज के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं.

बता दें कि इस सीरीज निर्माण अभय सिन्हा कर रहे हैं. इसके निर्देशक विकास तिवारी ‘विक्की’ हैं. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म चौपाल पर रिलीज किया जाएगा. यह दर्शकों के लिए बेहद एंटरटेनिंग होने वाला है.

वेब सीरीज ‘पकड़उवा बियाह’ में अंकुश – राजा के साथ रक्षा गुप्ता, अनारा गुप्ता, पूजा तिवारी, रंभा सहनी, विनीत विशाल, वीआईबी बिजेंद्र, विष्णु शंकर बेलु, ओपी कश्यप और अविनाश पांडेय मुख्य भूमिका में है. लेखक कुमार देव सिंह, डायलॉग सुरेंद्र मिश्रा और गौरव कुमार गुड्डू का है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *