नवादा नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर साहेबचक में सोमवार की शाम गाय बांधने को लेकर दो चचेरे भाईयों में विवाद हो गया। देखते ही मारपीट शुरू हो गई।
दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले और तलवार से एक-दूसरे पर हमला किया गया। इस घटना में दोनों तरफ से दर्जन भर लोग जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों में एक पक्ष से प्रमोद चौहान, उसका भाई बसंत चौहान, भाभी सारो देवी, फूलो देवी, रामवती देवी, भतीजा जगधारी चौहान तथा दूसरे पक्ष से गणपत चौहान, पिता भगत चौहान, पत्नी पिंकी देवी, जितेंद्र कुमार, विक्रांत कुमार, फूलमंती देवी शामिल हैं।
बताया जाता है कि गणपत चौहान घर के बाहर गाय बांध रहा था। तब उसके चचेरे भाई प्रमोद चौहान ने मना कर दिया। इसे लेकर दोनों में तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गया।
देखते ही देखते विवाद काफी बढ़ गया और दोनों तरफ के परिवार के सदस्य लाठी-डंडा व तलवार लेकर जुट गए। जमकर एक-दूसरे पर हमला किया गया। जिसमें दोनों पक्ष दर्जन भर लोग जख्मी हो गए।
तत्काल इसकी सूचना 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस बल वहां पहुंच गई और स्थिति पर काबू पाया। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
नगर थाना की पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर घायलों से घटना के बारे में जानकारी ली। इधर, मोहल्ले में घटना के बाद तनाव व्याप्त हो गया है।
Be First to Comment