Press "Enter" to skip to content

गोपालगंज: युवक का मर्ड’र, संदिग्ध हालत में मिली ला’श

गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र के झझवा गांव में अपने बथान में सो रहे एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। बरामद शव की पहचान झझवा गांव निवासी सतेंद्र पड़ित के 22 वर्षीय बेटा नीरज कुमार के रूप में की गई।

बिहार | Bihar - Dainik Bhaskar

फिलहाल सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक नीरज कुमार पंडित दो भाइयों में सबसे छोटा था। देर रात खाना खाकर वह बथान में सोने चला गया। सुबह काफी देर तक घर नही आया तो उसकी मां उमरावती देवी बथान पहुँची जहां युवक सोए अवस्था मे पड़ा था।

मां ने जब उसे जगाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं जग सका। क्योंकि वह मर चुका था। उसके गले मे गहरे निशान मिले जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि उसकी गला दबाकर हत्या किया गया।

वही मृतक की मां उमरावती ने अपने पटीदारों पर जमीनी विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार की आवाजें गूंजने लगी। इधर, सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। मामले की जांच में जुट गई।

सिधवलिया थानेदार धनंजय कुमार ने बताया कि मृतक की मां ने अपने पटीदारों पर जमीनी विवाद में हत्या का आरोप लगा रही है। कुछ दिन पहले जमीनी विवाद में धमकी भी दी गई थी। मृतक के गले पर गहरे निशान है जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा कि उसकी मौत गला दबने से हुई है। फिलहाल पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों बिन्दुओं पर गहनता से जांच कर रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *