Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर जंक्शन: पवन एक्सप्रेस में चो’री कर भाग रहा था, यात्रियों ने खदेड़कर पकड़ा

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखण्ड पर चो’री की घ’टनाओं को अंजाम देने वाले शा’तिर को यात्रियों ने ध’र दबो’चा। इसके बाद उसकी पि’टाई की गई।

मौर्यध्वज एक्सप्रेस से यात्री का बैग छीनकर भाग रहा शातिर पकड़ाया, लोगों ने  की पिटाई, फिर GRP को सौंपा | Thief Arrested By GRP in Muzaffarpur Junction;  Bihar Bhaskar Latest News -

शा’तिर लोकमान्य तिलक से दरभंगा जाने वाली पवन एक्सप्रेस में चोरी कर भाग रहा था। इसी दौरान यात्रियों की उसपर नजर पड़ गई। जिसके बाद उसे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जीआरपी के जवानों की मदद से पकड़ा गया। उसके पास से चोरी के तीन मोबाइल बरामद किया गया है।

शातिर अहियापुर थाना के बैरिया कोल्हुआ रविदासनगर निवासी मुकेश राम है। इसके खिलाफ यात्री दरभंगा जिले के अलीनगर थाना अन्दौली निवासी मनोज कुमार झा ने एफआईआर दर्ज कराई है।

इसमे उन्होंने बताया है कि वे अलीनगर कृषि कार्यालय में कार्यरत है। वे पवन एक्सप्रेस में परिवार के साथ वाराणसी से दरभंगा यात्रा कर रहे थे।

बताया गया कि वे बोगी संख्या B1 के 1, 3 व 6 नंबर सीट पर सवार थे। मुजफ्फरपुर जैसे ही ट्रेन पहुंची शातिर उनके व परिवार का मोबाइल लेकर भागने लगा। हल्ला करने पर यात्रियों व जीआरपी के जवानों द्वारा उसे पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से मोबाइल बरामद किया गया।

मामले में प्रभारी थानेदार अजय कुमार मिंज ने बताया कि चोरी के मोबाइल के साथ शातिर को पकड़ा गया है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पूछताछ के बाद उसे सोनपुर रेलवे कोर्ट में भेजने की कवायद की जा रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *