Press "Enter" to skip to content

उत्तर बिहार के शरा’ब माफि’या जुटा रहे एके-47, गैं’गवार की आशंका से पुलिस अलर्ट

उत्तर बिहार में श’राब मा’फिया एके 47 जैसे घा’तक हथि’यार से लैस हो रहे हैं। 10 से अधिक श’राब धं’धबाजों के सिंडिकेट ने हाल में बड़े ह’थियार जुटाये हैं। खुफिया रिपोर्ट पर पुलिस मुख्यालय ने इसको लेकर उत्तर बिहार के पुलिस कप्तानों को अलर्ट किया है। साथ ही शरा’ब धं’धेबाजों के हथि’यार को बराम’द करने के लिए सूचना जुटाकर कारगर छा’पेमारी का निर्देश दिया है।

खुफिया रिपोर्टः उत्तर बिहार के शराब माफिया जुटा रहे एके-47, गैंगवार की आशंका से पुलिस अलर्ट

मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा, पंजाब, यूपी, झारखंड, बंगाल आदि राज्यों से आने वाली श’राब की खेप को शरा’ब माफि’या रास्ते में ही लू’ट ले रहे हैं। एक दूसरे के श’राब पर हाथ साफ करने को लेकर हथि’यारबंद दस्ता अलग-अलग राज्यों से आने वाली श’राब की खेप की टोह लेते हैं। इसके बाद रास्ते में शराब लूटकर ट्रक को लावारिस छोड़ दे रहे हैं।

श’राब लूटने का खेल

खेप की सुरक्षा के लिए शराब धंधेबाज सिंडिकेट बनाकर हथियार से लैस होकर आने वाले शराब की रेकी करते हैं। इसके लिए शराब धंधेबाजों में हथियार खरीदने की होड़ है।

बता दें कि शराब लूटने का खेल पहले भी कई शराब धंधबाजों से पूछताछ में पुलिस के सामने आ चुकी है। कांटी पानापुर में बीते साल शराब की बड़ी खेप की बरामदगी के दौरान पुलिस टीम ने धंधेबाजों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। इसके अलावा हथौड़ी इलाके के शराब धंधेबाजों के बीच कई बार मुठभेड़ हो चुकी है। हाईवे पर दो ग्रुप का आमना-सामना होने के बाद फायरिंग की बात आम है।

मोतीपुर में चार दिन पहले कार में साहेबगंज इलाके के युवक की गोली लगा शव मिलने को भी पुलिस इस कड़ी से जोड़कर छानबीन कर रही है। इससे पहले शराब माफिया सकरा और औराई इलाके में कई बार एक दूसरे पर हमला कर चुके हैं, इसमें गोली मारकर हत्याएं भी हुई है।

कहते हैं एसएसपी

कुछ शरा’ब माफिया के पास बड़े हथि’यार होने की सूचना मिलती रही है। इन गिरोहों से जुड़े धंधेबाजों के ठिकाने पर लगातार छापेमारी भी हो रही है। शराब धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चलाये जा रहे हैं।

अमित की गिरफ्तारी के बाद एके-47 हथियार का मिला था सुराग

मिठनपुरा इलाके के एक अपार्टमेंट से 100 करोड़ रुपये से अधिक के शराब धंधे के हिसाब की डायरी के साथ गिरफ्तार हुए अमित कुमार से पूछताछ में भी एके-47 धारी शराब धंधेबाज का खुलासा हुआ था। हालांकि पुलिस अमित से पूछताछ के बाद चिह्नित हुए धंधेबाज के हथियार की बरामदगी में सफल नहीं हो पाई।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *