भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता फिरोज आलम के ठिकानों पर ईओयू की टीम ने रविवार को छापेमारी की है। फिरोज आलम दिल्ली के बिहार भवन में रेजिडेंट इंजीनियर के पद पर तैनात हैं।
ईओयू की टीम दिल्ली और पटना के पांच ठिकानों की तलाशी ले रही है। ईओयू की टीम ने फिरोज आलम के दिल्ली के चार और पटना के एक ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान कई किलो सोने और चांदी के गहने बरामद होने की सूचना मिली है।
फिरोज आलम पर आ’रोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध कमाई के जरिए अकूत संपत्ति अर्जित की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच पड़ताल में पता चला कि फिरोज आलम की काली कमाई सरकारी आमदनी से कहीं अधिक है। इनकी कुल संपत्ति 91.08% अधिक मिली है। इसके बाद ईओयू ने 28 जुलाई को भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले में इंजीनियर फिरोज आलम के खिलाफ एफआईार नम्बर 29/2022 दर्ज किया। कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद ईओयू की टीम ने रविवार सुबह छापेमारी की कार्रवाई शुरू की।
फिरोज आलम के इन ठिकानों पर पड़ा छापा
नई दिल्ली में 58, सुखदेव नगर स्थित घर।
नई दिल्ली में ही जामिया नगर के नूर नगर एक्सटेंशन स्थित जौहरी फार्म B-22 का घर।
नई दिल्ली में बिहार निवास स्थित इंजीनियर का ऑफिस।
नई दिल्ली के द्वारिका में बिहार सदन स्थित इंजीनियर का ऑफिस।
पटना के समनपुरा ने फिरोज आलम के भाई जहीरुद्दीन का घर।
Be First to Comment