बिहार के सहरसा जिले के महिषी प्रखंड में उत्क्रमित विद्यालय महिसरहो है। स्कूल जाने के लिए छात्र-छात्राएं पानी पार कर जाते हैं। छात्र-छात्राएं जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। ये समस्या विगत तीन-चार साल से है। खासकर बारिश के मौसम में हो या बाढ़ में स्कूल का रास्ता बिल्कुल अवरुद्ध हो जाता है।
छात्र छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं इन समस्याओं से निजात पाने के लिए न सरकार कुछ कर रही है और न ही कोई नेता और न ही कोई एमपी विधायक या जिला प्रशासन।
वहीं इन समस्याओं को लेकर परिजन रामचंद्र पासवान महिषी से जदयू विधायक गूंजेस्वर साह पर जमकर बरसे और कहा कि आज तक विधायक स्कूल देखने नहीं आए और बच्चा कितनी परेशानी झेलकर स्कूल जाता है। इसको कोई देखने वाला नहीं है।
कितनी बार पेटिशन भी दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बहुत परिजन तो कंधे पर लेकर बच्चे को स्कूल पहुंचाते हैं और कई बार पानी में गिरे तो भी कोई देखने वाला नहीं है।उन्होंने ये भी कहा कि बहुत बच्चे तो डर से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
वहीं स्कूल के शिक्षक की मानें तो लगभग तीन चार सालों से ये समस्या है। हर बारिश में ये स्थिति बनी रहती है। स्कूल में 750 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। प्रत्येक दिन 450 बच्चे यहां पढ़ने आते हैं। इस स्कूल के ऐसे बच्चे दृढसंकल्पित हैं कि पानी के बहाव को पार करकर भी स्कूल पढ़ने आ जाते हैं।
Be First to Comment