Press "Enter" to skip to content

पुलिस पर हम’लाः गश्तीदल की उगाही से बचने में डू’बा युवक, ला’श मिलने पर मचा ब’वाल

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक पुलिस की ला’परवाही से पोखर में डूबकर म’र गया। युवक का श’व मिलने के बाद लोग आक्रो’शित हो गए और पुलिस पर ह’मला कर दिया। इस दौरान पुलिस की 112 गाड़ी को क्ष’तिग्रस्त कर दिया। घ’टना कांटी थाना इलाके की है।

पुलिस पर हमलाः गश्तीदल की उगाही से बचने में डूबा युवक, लाश मिलने पर मचा बवाल; यह है मामला

जिले के कांटी नगर परिषद क्षेत्र के शेरना गांव के 38 वर्षीय मो. मोजिम की डूबने से मौत हो गई। गुरुवार दोपहर बाद उसका शव पानी में उपलाता मिला। शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया।

इस दौरान इमरजेंसी 112 नंबर गाड़ी के चालक वरुण की लोगों ने पिटाई कर दी। गाड़ी पर पथराव कर तोड़फोड़ की गई। हालांकि कुछ स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर पुलिस पर हमला करने वाले लोगों को खदेड़ दिया। इसके बाद पुलिस देर शाम शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई।

बारात जा रहे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया

मृ’तक मोजिम के परिवार के लोगों का आरोप है कि मोजिम अपने दो साथियों नजीम व जफरुल के साथ बारात जाने के लिए निकला था। इसी दौरान कांटी थाना के गश्ती दल ने तीनों को माणिकपुर के पास रोका। इसके बाद तीनों को पुलिस शहबाजपुर की ओर ले गई। वहां नजीम व जफरुल को पुलिस ने कथित रूप से पैसा लेकर छोड़ दिया जबकि मोजिम के पास पैसा नहीं था। इसलिए पुलिस से बचने के लिए मोजिम भागने के क्रम में पोखर में डूब गया।

गश्तीदल को बुलाने की मांग

रात में किसी ने इसपर ध्यान नहीं दिया। अगले उसका शव मिलने से लोग आक्रोशित हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने शव निकालने से रोका। लोगों की मांग थी कि गश्ती दल के पुलिसकर्मियों को यहां बुलाया जाए। यह भी कहा कहा कि जिन पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ा था उनकी पहचान की जाए। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नाराज लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया।

थानेदार ने बताया कि घायल 112 के चालक वरुण को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि पुलिस पर हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दो दिनों में उपद्रवियों की पहचान कर गिरफ्तारी होगी। उन्होंने कहा कि परिजन की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PoliceMore posts in Police »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *