Press "Enter" to skip to content

बिहार: मेडिकल कॉलेज से ड्यूटी कर घर लौट रहे स्टाफ की गो’ली मा’रकर ह’त्या

बिहार के किशनगंज में एक शख्स की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी गई. ह’त्या की ये घटना सदर थाना क्षेत्र के पूरबपाली की है जहां मंगलवार की देर रात इस घ’टना को अंजाम दिया गया.

हत्या की इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना शहर के पूरबपाली स्थित डॉ डी कुमार के क्लिनिक के पास की है. जानकारी के मुताबिक अंधरे का फायदा उठाकर युवक को अपराधियों ने गोली मार दी और फरार हो गये.

स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में युवक को नजदीकी अस्पताल एमजीएम में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पप्पू गुप्ता के रूप में हुई है जो एमजीएम में प्लम्बर का काम करता था.

एमजीएम के एक कर्मी ने बताया कि रात 10 बजे ड्यूटी ऑफ होने के बाद पप्पू घर जा रहे थे उसी दौरान यह घटना हुई. पप्पू के शरीर में चाकू से भी कई बार वार किया गया था. घटना की के बारे में युवक की पत्नी ने बताया की देर होने पर जब फोन किया तो घटना के बारे में पता चला. उनकी आवाज लड़खड़ा रहा थी. पप्पू ने बताया हमको गोली मार दिया है.

इसके बाद वो घबराकर पड़ोसी को लेकर निकलीं तो रस्ते में पप्पू मिले जिसे लेकर अस्पताल पहुंची, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना जैसे ही सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह को मिली वो पूरे दलबल के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे.

फिहलाल पुलिस के द्वारा घटना की जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस एक-एक चीज की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस ने मृत युवक का मोबाइल जब्त किया है जिसकी जांच चल रही है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही मामले में कार्रवाई होगी.

Share This Article
More from KISHANGANJMore posts in KISHANGANJ »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *