औरंगाबाद जिले के अंबा थाना क्षेत्र के हरदत्ता गांव से 14 वर्षीय किशोर को स्कूल जाने के क्रम में पीठ में बिच्छू ने डं’क मा’र दिया। जिससे किशोर मौके पर ही तडफड़ा कर गिर गया। किशोर की पहचान गांव के ही बलराम साव के 14 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जाता है कि सोमवार की सुबह विक्की अपने घर से स्कूल जाने के लिए साइकिल से अंबा की तरफ बस पकड़ने जा रहा था लेकिन बस पर बैठने के बाद उसे बिच्छू ने पीठ में डंक मार दिया। हालांकि यह बिच्छू कैसे मारा इसकी आशंका जताई जा रही है। शायद छात्र ने जिस ड्रेस को पहना था उसी में बिच्छू होगा और उसे डंक मार दिया।
किशोर को आनन फानन में इलाज के लिए छात्र को सदर अस्पताल औरंगाबाद में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान सदर अस्पताल में कोहराम मच गया कि आखिर एक छात्र को पीठ में बिच्छू ने डंक कैसे मारा।
इलाज के दौरान भी छात्र की स्थिति गंभीर बनी हुई थी और चिकित्सक उसे नियंत्रण करने के प्रयास में लगातार जुटे हुए थे। घटना की खबर सुनते ही के परिजन रोते बिलखते सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुंचे और अपने बेटे का हालचाल जाना।
इलाज के दौरान चिकित्सकों ने बताया कि अभी बरसात का मौसम चल रहा है घर में कपड़े रखे होने के बाद उसमें हल्की सी ठंड जैसी महसूस होती है तो बिच्छू जाकर चिपक जाते हैं और किशोर ड्रेस को बिन झाड़े पहन लिया होगा। जिसके कारण कपड़े में चिपके हुए बिच्छू ने उसे पीट पर डंक मार दिया लेकिन छात्र की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
Be First to Comment