मुजफ्फरपुर: अंगूठी, कंगन या घड़ी पहनकर जाने पर जेईई मेन के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश नहीं मिलेगा। सभी केंद्रों पर जेईई मेन परीक्षा की लाइव निगरानी एनटीए के दिल्ली स्थित केन्द्र से होगी। जिले में तीन केंद्रों पर सोमवार से शुरू जेईई मेन के दूसरे चरण की परीक्षा को लेकर यह सख्ती की गई है।
रविवार को परीक्षा केंद्रों पर एनटीए के अधिकारियों ने मॉक टेस्ट किया। परीक्षा के लिए लगाए गए सिस्टम के साथ ही ऑनलाइन व्यवस्था का जायजा लिया गया। परीक्षा के समय किसी तरह की तकनीकी दिक्कत नहीं हो, इसे लेकर विशेष जांच की गई।
एनटीए को पिछले दिनों यूजीसी की परीक्षा में तकनीकी दिक्कत के कारण एक केंद्र पर परीक्षा कैंसिल करनी पड़ी थी। ऐसे में जेईई मेन के दूसरे चरण की परीक्षा में विशेष सावधानी बरती जा रही है। जेईई मेन के दूसरे चरण की परीक्षा 30 जुलाई तक चलेगी। इस परीक्षा में लगभग साढ़े चार हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। तीनों केंद्रों पर हर दिन परीक्षार्थियों की संख्या अलग-अलग है।
एडमिट कार्ड के साथ लाना है अपना एक आइडी
एनटीए के सिटी कॉर्डिनेटर मनोज कुमार झा ने बताया कि एमआईटी, महिला पॉलिटेक्निक और एलएन मिश्रा केन्द्र पर परीक्षा आयोजित की गई है। एडमिट कार्ड पर दिए स्लॉट के अनुसार परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी पहुंचेंगे। पहली पाली में सुबह सात बजे से आठ बजे तक प्रवेश का समय निर्धारित किया है। पहली पाली के लिए आठ बजे के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा। श्री झा ने बताया कि पहले दिन दोनों सिटिंग में तीन केंद्रों पर लगभग 700 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पहली पाली की परीक्षा 9-12 और दूसरी पाली की 3-6 बजे तक है।
कोविड-19 से संबंधित देना होगा डिक्लेरेशन फॉर्म
एनटीए ने सख्त निर्देश दिया है कि बड़े बटन वाले कपड़े, टोपी, स्कार्फ जैसी चीजों को पहन कर नहीं आना है। छात्राएं गहने, बड़े या मेटल के बटन वाले कपड़े, अंगूठियां, कंगन या ऐसी कोई भी वस्तु नहीं पहन कर आएंगी।
अभ्यर्थियों को कोविड-19 से संबंधित डिक्लेरेशन फॉर्म भी लेकर आना होगा। श्री झा ने कहा कि दोनों चरणों की परीक्षा के आधार पर बेस्ट स्कोरिंग वाले को जेईई एडवांस में मौका मिलेगा। पहले चरण में जो परीक्षा में शामिल हो चुके हैं, उनमें से बड़ी संख्या में दूसरे चरण की परीक्षा में भी शामिल हो रहे हैं।
Be First to Comment