Press "Enter" to skip to content

मुज़फ्फरपुरः आजादी के नायकों का संदेश लेकर हैरिटेज ट्रेन बेतिया के लिए रवाना

आजादी के अमृत महोत्सव पर मुज़फ्फरपुर से बेतिया के लिए विशेष हैरिटेज ट्रेन रवाना हुई। इस ट्रेन के तीन आईसीएफ कोच व दो एसएलआर कोच पर आजादी के आंदोलन से जुड़ी कलाकृतियां शामिल की गई हैं।

 मुज़फ्फरपुरः आजादी के नायकों का संदेश लेकर हैरिटेज ट्रेन बेतिया के लिए रवाना

आजादी के नायको के संदेशों को मुज़फ्फरपुर से शनिवार को चली हैरिटेज ट्रेन में शामिल किया गया है। अपर मण्डल रेल प्रबंधक संजीव कुमार रॉय ने हरी झंडी दिखाकर हैरिटेज ट्रेन को रवाना किया।

इस मौक़े पर यात्रियों को आजादी का अमृत महोत्सव के बारे में जानकारी दी गई। मुज़फ्फरपुर से मोतीपुर, मोतिहारी और सुगौली के रास्ते  बेतिया के लिए ट्रेन रवाना हुई।  इस मौके पर रेल यात्रियों को महात्मा गांधी और अन्य सेनानियों के संघर्ष की गाथाओं से रूबरू कराया गया।  हैरिटेज ट्रेन की रवानगी के अवसर रेल अधिकारियों ने सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया।

स्थानीय किसानों के आग्रह पर हैरिटेज ट्रेन में महात्मा गांधी के चंपारण प्रवास से जुड़ी स्मृतियों को शामिल किया गया है। इन सबसे नई पीढ़ी अवगत होगी। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अहिंसा व सत्याग्रह के प्रयोग की शुरुआत से लोग अवगत होंगे।

पूर्व मध्य रेलवे के जीएम अनुपम कुमार ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन से जुड़े आइकॉनिक सप्ताह का आयोजन शुरू हुआ है।

पूर्व मध्य रेलवे के चयनित छह स्टेशनों से जुड़े स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, पंडित दीन दयाल उपाध्याय व शहीद खुदीराम बोस और चंपारण सत्याग्रह से संबंधित लघु फिल्म को रिलीज किया गया। इसे चयनित सभी स्टेशनों पूरे सप्ताह प्रसारित किया जाएगा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *