Press "Enter" to skip to content

भागलपुर में से’क्स रै’केट का खुलासा: दो कपल्स के साथ होटलकर्मी हि’रासत में

बिहार के भागलपुर में होटलों में से’क्स रैके’ट का खुलासा। नवगछिया अनुमण्डल कार्यालय से सटे गोपालपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर गुरुवार को होटल राज पैलेस में चल रहे से’क्स रैके’ट का खुलासा हुआ।

नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्त्व में गोपालपुर और नवगछिया पुलिस ने छापेमारी कर दो युवक व दो युवतियों को होटल के कमरे से आपत्तिजनक हालत में हिरासत में लिया।

गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि दो-तीन महीने से सूचना मिल रही थी कि होटल राज पैलेस में जिस्मफ’रोशी का कारोबार किया जा रहा है। वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर होटल की निगरानी की जा रही थी।

गुरुवार को पक्की सूचना मिलने पर एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्त्व में की गई छापेमारी में होटल के अलग-अलग कमरों से आपत्तिजनक स्थिति में दो युवकों व दो कॉलेज की छात्राओं को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि होटल में सघन छा’पेमारी की गई और होटल के मालिक, मैनेजर व कर्मियों व दोनों ग्राहकों सहित छह लोगों को हिरा’सत में लिया गया। सभी छह लोगों का मोबाइल ज’ब्त कर लिया गया है।

छापेमारी दल में सर्किल इंसपेक्टर मारकण्डे सिंह, महिला थानाध्यक्ष पूनम झा, गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार व रंगरा पुलिस के अधिकारी शामिल थे। मिली जानकारी के अनुसार देर रात को वरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा हिरासत में लिये गये होटल के मालिक, प्रबंधक, कर्मियों व दोनों ग्राहकों तथा दोनों छात्राओं से पूछताछ के बाद वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर मामला दर्ज किया जायेगा। गोपालपुर थाना क्षेत्र में इस तरह की पहली घटना सामने आने पर लोग हैरत में हैं।

दो छात्राओं से की जा रही पूछताछ, परिजनों को बुलाया गया

जानकारी के अनुसार एक युवक कुर्सेला थाना क्षेत्र के नवाबगंज व दूसरा कुर्सेला गांव का बताया गया। एक छात्रा कुर्सेला की और दूसरी गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुकटिया बाजार की है। एक छात्रा बीएल सर्राफ महाविद्यालय और दूसरी छात्रा मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय नवगछिया की बताई जा रही है। दोनों छात्राओं को भी पूछताछ के लिए थाना लाया गया। उनके परिजनों को थाना बुलाया गया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *