सीवान जिले में सदर अस्पताल में एक कैदी को इलाज के लिए लेकर पहुंचे दो पुलिसकर्मी उस समय सवाल खड़े होने लगे, जब कैदी को सदर अस्पताल के वार्ड में अन्य मरीजों के बीच खुला छोड़कर पुलिसकर्मी चाय पीने बाहर चले गए। अब वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई है। वायरल वीडियो सोमवार की रात की बताई जा रही है।
चुपके से किसी ने बनाया वीडियो
आर्म्स एक्ट में पकड़े गए कैदी को कमजोरी और शरीर में थकान होने के बाद जेल प्रशासन ने सीवान सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए भेजा था। लेकिन जैसे ही कैदी को लेकर पुलिसकर्मी सीवान सदर अस्पताल पहुंचे।
उन्हें चाय पीने की जोर से तलब जाग उठी। इसके बाद उन्होंने अपनी ड्यूटी की जगह चाय को सबसे ज्यादा अहमियत दिया। और अस्पताल के वार्ड में कैदी को छोड़कर बाहर चाय पीने चले गए।
इसी दौरान अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे किसी शख्स ने चुपके से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कैदी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खुरमाबाद के रहने वाले शंभू सोनी का 20 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि कुछ ही माह पहले मुफस्सिल थाने की पुलिस ने खुरमाबाद से उसे आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया था।
अस्पताल से इसी तरह कई कैदी हो चुके हैं फरार
अगर पिछले कुछ साल की बात करें तो सीवान सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे कई कई थी ऐसे ही फरार हो चुके है। कल ही सोमवार को सीवान जेल प्रशासन पर कैदी की बेरहमी से पिटाई कर हत्या करने का गंभीर आरोप लगा था। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने सीवान सदर अस्पताल पर टायर जलाकर प्रशासन के खिलाफ जोरदार बवाल काटा था।
Be First to Comment