सावन में भक्तों का शिवजी के प्रति आस्था और समर्पण देखते ही बनता है। ऐसा ही एक अनोखा शिव भक्त सारण में मिला।
जहां दिव्यांग भक्त नौकरी के आस में विगत 6 वर्षों से सावन के प्रत्येक सोमवार को सारण के पहलेजा घाट से मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में ट्राई-साइकिल से जल अर्पित करने जाता। भक्त हाजीपुर के बिदुपुर बाजार का रहने वाला रंजीत कुमार है।
रणजीत के इस हौसले और भगवान के प्रति लगन का हर कोई लोग प्रशंसा कर रहा। भक्ति और उत्साह से लबरेज रंजीत कुमार सोमवार सुबह निकला है जो आज शाम ही गरीबनाथ मंदिर में जल अर्पित करेगा। जलभरी के वक्त पहलेजा घाट पर उपस्थित भक्तों ने जयघोष के साथ रंजीत कुमार को रवाना किया।
ट्राई साइकिल पर गेरुआ वस्त्र धारण किए रंजीत कुमार बोल बम का नारा लगाते हुए 65 किलोमीटर यात्रा आरंभ किया। वह पहलेजाघाट धाम से मुजफ्फरपुर गरीब स्थान पहुंच कर भगवान शंकर को जलाभिषेक करेगा।
रणजीत ने बताया कि वह पिछले 6 वर्ष से सावन के प्रत्येक सोमवार को 65 किलोमीटर का यात्रा कर जलाभिषेक करता है। उसे भगवान पर पूरा भरोसा है उसे अवश्य सरकारी शिक्षक की नौकरी मिलेगी। कुछ बाधा के चलते सरकारी शिक्षक के नौकरी में परेशानी आ रहे है, जिसे भगवान भोले जल्द खत्म कर देंगे।
Be First to Comment