गया में रॉन्ग नंबर पर होने वाला प्रेम आखिरकार छह माह के भीतर ही रॉन्ग निकल गया। छह माह पूर्व फोन पर ही युवती को दिल देने वाला युवक युवती को भगा कर ले गया और छह माह तक अपने साथ पुणे में रखा। लेकिन जब मन भर गया तो युवती को झारखंड के टाटा में नौकरी करने की बात कह कर ट्रेन से निकल पड़ा। लेकिन उसका प्रेमी उसे बीच रास्ते में छोड़ कर फरार हो गया।
युवती अब न केवल अपनी किस्मत पर रो रही है बल्कि अपने मायके के थाने से लेकर जिले की एसएसपी हरप्रीत कौर से न्याय की गुहार लगा रही है। युवती के लिए राहत भरी बात यह है कि उसके मायके वाले उसका फिलहाल साथ दे रहे हैं। वहीं इस घटना से उसके मायके वाले सामाजिक प्रतिष्ठा को लेकर खासे चिंतित हैं।
वह खुल कर कुछ भी बताने को राजी नहीं हैं। हालांकि युवती का दावा है कि उसने अपने प्रेमी विद्यानंद ठाकुर के साथ शादी मंदिर में की है। युवती का आरोप है कि संबंधित मामले में खिजरसराय पुलिस साथ नहीं दे रही है। उलटा थाने से भगा दे रही है। यहां तक हमारा मोबाइल भी ब्लॉक कर दिया है।
बता दें कि खिजरसराय प्रखंड के एक गांव की युवती का इलाके के ही युवक से मोबइल फोन पर रांग नंबर के जरिए संपर्क हुआ था। लेकिन दोनों कुछे दिनों की बातचीत के दौरान एक दूसरे को दिल दे बैठे। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। बीते वर्ष दिसंबर में युवती चुपके से अपने घर बार को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई। उसका प्रेमी उसे पुणे ले गया। वहां छह माह तक दोनों साथ रहे। इस छह माह तक पति प्राइवेट जॉब कर घर खर्च चला रहा था।
लेकिन एक दिन पति ने इच्छा जाहिर की अब घर के पास ही रह कर कुछ काम करेंगे। इसके बाद पति विद्यानंद ठाकुर ने बताया कि उसे टाटा में नौकरी लग रही है। अब वहीं चलना पड़ेगा। इस पर दोनों जून में पुणे से टाटा के लिए 28 जून को चल पड़े। लेकिन जब ट्रेन बिहार के रफीगंज पहुंची तो विद्यानंद ठाकुर अपनी प्रेमिका को ट्रेन पर छोड़ कर फरार हो गया।
रफीगंज से किसी तरह युवती लौट कर अपने मायके आ गई है। अब वह मायके में रह रही है। मायके वाले उस लड़के की तलाश में जुटे हैं। लेकिन कहीं भी उसका अता पता नहीं चल रहा है। वहीं युवती मायके वालों के साथ खिजरसराय थाना पुलिस से लेकर जिले की कप्तान हरप्रीत कौर से भी गुहार लगा चुकी है। हालांकि हरप्रीत कौर ने संबंधित थाना पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करने को निर्देश दिया है लेकिन अब तक युवक का कोई पता नहीं चल सका है।
इधर, एसडीपीओ विनय कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस फरार चल रहे युवक की तलाश में जुटी है। उसका घरवालों की जानकारी पुलिस को मिल गई है। घरवालों पर युवक को हाजिर करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन युवक अब तक घरवालों के संपर्क में नहीं आया है।
Be First to Comment