Press "Enter" to skip to content

शादी से इनकार पर बॉयफ्रेंड ने दोस्तों संग किया गैंगरे’प, पंचायत में मामले को दबाने की थी कोशिश

सीतामढ़ी में शादी से इनकार करने पर युवती से गैंगरे’प का मामला सामने आया है। बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड को मिलने के लिए बुलाया, फिर 2 दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दु’ष्कर्म किया। इसके बाद युवती को बेहो’शी की हालत में छो’ड़कर फ’रार हो गया। अगले दिन पीड़ि’ता को होश आया तो उसने अपने घरवालों को यह जानकारी दी।

वारदात के बाद मामले को पंचायत में निपटाने का भी पीड़ित परिवार पर दबाव बनाया गया। पंचायत में किसी तरह की पहल नहीं होती देख 20 दिनों बाद थाने में शिकायत की गई है। घटना 24 जून की है। लेकिन परिजनों ने गुरुवार के बेला थाने में FIR दर्ज कराई है।

परिजनों ने बताया कि 24 जून को घ’टना की जानकारी होने पर वे FIR करवाने जा रहे थे। लेकिन ग्रामीणों ने दबाव डालकर मामले को पंचायत में निपटाने की बात कही। इसमें आरोपी के साथ शादी कराने की बात चल रही थी। लेकिन पंचायत की ओर से कोई पहल नहीं होने पर पुलिस के पास पहुंचे।

एक साल से था अफेयर

पुलिस को 22 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक मो. कैश (27 साल) ने पहले उसे अपनी बातों में फंसाया। अफेयर किया फिर शादी करने का दबाव डालने लगा। शादी से इनकार करने पर 24 जून को वह गांव के सुनसान इलाके में मिलने के लिए बुलाया। जहां पहले से मो. कैश के साथ दो और लोग थे। सभी ने उसके साथ गैंगरेप किया। इस दौरान पीड़िता बेहोश हो गई।

वा’रदात के बाद आ’रोपी फ’रार है

पुलिस ने सदर अस्पताल भेजकर पीड़िता की मेडिकल जांच कराई। वहीं, उसके प्रेमी मो. कैश समेत 3 पर FIR दर्ज की गई है। इस संबंध में बेला थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि पीड़िता के बयान पर FIR दर्ज की गयी है। आरोपी घटना के बाद से ही गांव छोड़कर फरार है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *