बिहार में सत्ताधारी पार्टियों जेडीयू और बीजेपी में जारी खींचतान के बीच भागलपुर में बड़ा खेल हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के दर्जनों कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
क्षेत्र में एक साथ इतने कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़कर बीजेपी में जाने से जेडीयू को भारी झटका लगा है। जेडीयू नेता ओम भास्कर के नेतृत्व में भागलपुर बीजेपी दफ्तर में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली।
बीजेपी के जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। यही संगठन की खुबसूरती है। वहीं जेडीयू से बीजेपी में आए ओम भास्कर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निस्वार्थ भाव से देश की सेवा कर रहे हैं। उनसे प्रभावित होकर वे समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए।
ओम भास्कर का दावा है कि जेडीयू के 100 से ज्यादा कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए हैं। बीजेपी के जिला महामंत्री अभिनव सिंह और श्यामल किशोर मिश्रा ने सभी का स्वागत किया और उन्हें धन्यवाद दिया। इस मौके पर बीजेपी नेता देवव्रत घोष, मुरारी पासवान विजय कुशवाहा, दीपक कुमार शर्मा, कमलजीत झा, राजेश टंडन, संदीप शर्मा और अन्य नेता मौजूद रहे।
जदयू से बीजेपी में शामिल होने वालों में किशोर हरि,जयजीत दत्ता, कुणाल सिंह, राकेश रंजन, चंदन करण, चंदन कुमार, शानू शर्मा, प्रमोद यादव आदि का नाम शामिल है। बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा ने यह जानकारी दी।
वहीं, भागलपुर के सुल्तानगंज से जेडीयू विधायक ललित नारायण मंडल ने कहा कि उन्हें कुछ कार्यकर्ताओं के बीजेपी में शामिल होने की जानकारी मिली है। पता लगा रहे हैं कि कौन-कौन और क्यों जेडीयू कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए। अभी जेडीयू संगठन में किसी तरह का फेरबदल भी नहीं हुआ है कि किसी को नाराजगी होगी।
Be First to Comment