Press "Enter" to skip to content

दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर युवती से छेड़छा’ड़, पुलिस ने आरो’पी को किया गि’रफ्तार

दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन पर एक महिला के कथित यौन उत्पी’ड़न के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिर’फ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर युवती से छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान यहां कोटला मुबारकपुर निवासी मानव अग्रवाल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वह घटना के बाद नेपाल भाग गया था और उसने हाल ही में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी भी दायर की थी।

यह घटना मेट्रो के जोरबाग स्टेशन पर दो जून को हुई थी। पीड़ित महिला ने ट्विटर पर आपबीती साझा की थी। पुलिस उपायुक्त (रेलवे) हरेंद्र के सिंह ने कहा, ”मीडिया के माध्यम से घटना के बारे में पता चलने के बाद आरोपी चार जून को नेपाल भाग गया था। उसने उस अवधि के दौरान अग्रिम जमानत के लिए भी आवेदन किया था।”

पुलिस ने बताया कि आरोपी को दक्षिणी दिल्ली के साकेत इलाके से गिरफ्तार किया गया। पीड़िता ने सिलसिलेवार ट्वीट कर दावा किया था कि दो जून को जब वह मेट्रो की ‘येलो लाइन’ पर सफर कर रही थी तभी एक अजनबी व्यक्ति ने उससे एक पता पूछा।

महिला ने दावा किया था कि बाद में जब वह मेट्रो ट्रेन से उतरकर, कैब बुक करने के लिए प्लेटफॉर्म पर पहुंची तो आरोपी फिर से उसके पास आया और पते के बारे में अधिक जानकारी लेने लगा।

महिला ने दावा किया था कि जब उसने व्यक्ति की मदद का प्रयास किया तो उक्त व्यक्ति अपने गुप्तांग का प्रदर्शन करने लगा। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया था कि इस घटना के समय प्लेटफॉर्म पर मौजूद पुलिसकर्मी ने उसकी मदद नहीं की।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *