Press "Enter" to skip to content

वैशाली : दुकान से लौट रहे व्यवसायी का अप’हरण, भाग रहे अपहर्ताओं को पुलिस ने हथि’यार समेत दबो’चा

वैशाली : बिहार पुलिस की टीम ने अपनी समझ से समय रहते अप’हरण की एक बड़ी घटना को समय रहते टाल दिया है. भगवानपुर थाना की पुलिस ने अपह’रण की कोशिश को उस वक्त नाकाम किया जब एक कार पर सवार पांच अपरा’धी खाद-बीज व्यवसायी का अपह’रण कर ले जा रहे थे.

बिहार की वैशाली पुलिस ने समय रहते अपहरण की घटना को टाल दिया है

वाहन चेकिंग के दौरान बिहारी गांव से पुलिस ने कार को रोका तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गई. जब तक पुलिस कुछ समझ पाती उससे पहले ही दो अपराधी भाग निकले जबकि पिस्टल और गोली के साथ पुलिस तीन अप’राधी को गिर’फ्तार कर लिया.

अ’पहृत व्यवसायी को भी पुलिस ने समय रहते मुक्त करा लिया जिससे अपहरण की एक बड़ी वारदात विफल हो गई. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधियों में से एक अपराधी का घर बिहारी गांव में ही और अपहरण के बाद व्यवसायी को रखने के लिए अपराधी उसे लेकर जा रहे थे.

अपहृत व्यवसायी रंजीत कुमार की यादव चौक पर देव सीड्स नाम से दुकान है जिसे रात 8 बजे बंद कर जढुआ के बढ़ई टोला स्थित अपने घर जा रहे थे कि तभी चौरसिया चौक से कार सवार अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया और कार से लेकर जा रहे थे.

अपहृत व्यवसाई की पहचान स्व. रामशरण चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार उर्फ पप्पू की रूप में हुई है. पुलिस ने अब तक इस मामले में तीन अपहर्ताओं को एक कार सहित गिरफ्तार किया है जबकि दो भागने में सफल रहे है.

अपरा’धियों ने अप’हरण के लिए जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया है उस पर आगे झारखंड का नंबर है जबकि गाड़ी के अंदर वैशाली जिले का नंबर प्लेट रखा हुआ था. पकड़े गए अपरा’धियों में सौरभ, मनीष और मेराज हैं जिन पर वैशाली के अलावा मुजफ्फरपुर जिले में भी दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं. दो अपराधियों पर भगवानपुर थाना में भी कांड संख्या 111/21 दर्ज है.

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *