उत्तर प्रदेश के संभल में देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले कागज के एक टुकड़े पर चिकन बेचकर धार्मिक भावनाओं को ठे’स पहुंचाने और पुलिस टीम पर ह’मला करने के आरो’प में एक व्यक्ति को गिर’फ्तार किया गया है।
बताया जा है कि आरो’पी व्यक्ति एक होटल संचालक है जो देवी-देवताओें की तस्वीरों वाले अखबार में चिकन रखकर बेच रहा था। लोगों की शिका’यत पर जब पुलिस के एक दल ने उसे ऐसा करने से रोका तो उसने उनपर चा’कू से हम’ला कर दिया।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय कुमार द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के हवाले से बताया कि संभल कोतवाली क्षेत्र में तालिब हुसैन नामक व्यक्ति अपने होटल पर देवी-देवताओं के चित्र वाले कागजों पर चिकन रखकर बेच रहा था। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत की थी, जिस पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची थी। आरोप है कि तफ्तीश के दौरान तालिब ने पुलिस दल पर चा’कू से ह’मला किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में रविवार देर रात तालिब के खि’लाफ भारतीय दंड विधान की धारा 153-ए (वैमनस्य फैलाना), 295-ए (किसी वर्ग के धर्म का अपमान करने के आशय से उपासना के स्थल को क्ष’ति पहुंचाना या अपवित्र करना), 353 (सरकारी काम में बाधा डालना) और 307 (ह’त्या का प्रयास) के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि मौके से देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले अखबार की प्रतियां तथा ह’मले में इस्तेमाल चा’कू बरा’मद किया गया है।
Be First to Comment