Press "Enter" to skip to content

राहत भरा सोमवार : पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, घर से निकलने के पहले चेक करें आज के दाम

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी सोमवार सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol-diesel price) जारी किए गए हैं। पेट्रोल-डीजल के रेट में लगातार 15वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।  दिल्ली में पेट्रोल  ( Petrol Price today in Delhi) ₹ 96.72 लीटर है तो डीजल 89.62 रुपये। देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल ₹ 79.74 लीटर है।

दिल्ली के मुकाबले यहां पेट्रोल करीब 12 रुपये लीटर सस्ता है। जबकि, श्रीगंगानगर के मुकाबले पोर्ट ब्लेयर में आज भी पेट्रोल 29.39 रुपये सस्ता है। बता दें देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी में 114.38 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 100.30 रुपये प्रति लीटर।
बता दें केंद्र सरकार ने 25 मई को आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः आठ रुपये और छह रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की थी। इससे पेट्रोल-डीजल के दाम कम से क्रमशः 9.5 रुपये और सात रुपये तक गिर गए थे।

शहर     पेट्रोल रुपये/लीटर   डीजल पेट्रोल रुपये/लीटर

परभणी    114.38     98.74
श्रीगंगानगर    113.49     98.24
मुंबई    111.35    97.28
भोपाल    108.65    93.90
जयपुर    108.48     93.72

दिल्ली    96.72     89.62

रांची    99.84     94.65
पटना    107.24     94.04
चेन्नई     102.63     94.24
बेंगलुरु    101.94    87.89
कोलकाता    106.03     92.76

अहमदाबाद    96.42     92. 17

चंडीगढ़    96.20     84.26
आगरा    96.35     89.52
लखनऊ    96.57     89.76

ऐसे तय होती है तेल की कीमत

देश में कच्चे तेल के कॉन्ट्रैक्स से पंप पर बिकने वाले पेट्रोल का चक्र 22 दिन का होता है यानी महीने की एक तारीख को खरीदा गया कच्चा तेल पंप पर 22 तारीख को बिकने पहुंचता है (औसत अनुमान)। एक लीटर फुटकर तेल की कीमत में कच्चे तेल के प्रॉसेसिंग का खर्चा जुड़ता है उसके बाद जब वो रिफाइनरी से निकलता है तो उसका बेस प्राइस तय किया जाता है। उसके बाद वहां से पंप तक तेल को पहुंचाने का खर्च, केंद्र और राज्य के टैक्स के साथ-साथ डीलर का कमीशन भी जोड़ा जाता है। इस सब का दाम ग्राहक से वसूला जाता है।

Share This Article
More from BUSINESSMore posts in BUSINESS »
More from NationalMore posts in National »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *