मुजफ्फरपुर : हावड़ा जाने वाली डाउन मिथिला एक्सप्रेस के समय पर सोमवार को रक्सौल जाने वाली अप मिथिला एक्सप्रेस के आने से जंक्शन पर अफरातफरी मच गई। गलतफहमी में सैकड़ों यात्री डाउन के बजाय अप मिथिला एक्सप्रेस में सवार हो गए।
इसकी जानकारी मिलने पर आनन-फानन में यात्री ट्रेन से जैसे-तैसे उतरे। ट्रेन खुलने पर बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन से कूदने लगे। इस दौरान जंक्शन से लेकर माड़ीपुर आउटर तक तीन बार चेन पुलिंग कर अप मिथिला एक्सप्रेस रोकी गई।
तीन बार चेन पुलिंग होने से आरपीएफ के जवानों में हड़कंप मच गया। माड़ीपुर आउटर पर परिवार के साथ उतरी मुशहरी निवासी यात्री ज्योति कुमारी व जीरोमाइल के विनोद कुमार ने बताया कि वे हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस में सवार होने के लिए दोपहर सवा एक बजे जंक्शन पहुंचे थे।
ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी देखकर सवार हो गए। ट्रेन खुलने पर जानकारी मिली कि यह ट्रेन हावड़ा नहीं बल्कि रक्सौल जा रही है। इसके बाद यात्री ट्रेन से कूदने लगे। उनके साथ बुजुर्ग माता-पिता भी थे। इसलिए चेन पुलिंग होने पर माड़ीपुर में ट्रेन से उतरकर सामान के साथ पैदल पुन: जंक्शन पहुंचे।
दरअसल, बड़हिया स्टेशन पर आंदोलन के कारण अप मिथिला एक्सप्रेस सुबह पांच बजे के बदले आठ घंटे विलंब से दोपहर सवा एक बजे जंक्शन आयी थी। वहीं, दोपहर डेढ़ बजे हावड़ा जाने वाली डाउन मिथिला एक्सप्रेस आठ घंटे विलंब थी। डाउन के समय अप मिथिला एक्सप्रेस आने से यात्री गलतफहमी के शिकार हुए।
Be First to Comment