गया : टिकारी प्रखंड के पंचानपुर ओपी क्षेत्र के सवासीन गांव के राशन डीलर और मुखिया प्रतिनिधि के ऊपर जा’नलेवा ह’मला कर ज’ख्मी कर दिया। दोनों ज’ख्मी हाल’त में मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। राशन डीलर का हाथ फ्रै’क्चर कर गया है तो उसकी भाभी के सिर पर गं’भीर चो’ट आई हैं।
राशन डीलर की ओर से पंचानपुर ओपी पुलिस को घट’ना की सूचना दी गई है। फिलहाल इस मामले में अब तक कोई कानूनी कार्र’वाई नहीं हुई है। दोपहर तक ओपी प्रभारी का कहना है कि इस बाबत किसी प्रकार की कोई लिखित आवेदन नहीं आया है जबकि पी’ड़ित पक्ष की ओर से ओपी को तहरीर भिजवाई गई है।
सवासीन गांव के राशन डीलर राजेश कुमार का कहना है कि राशन की दुकान पर लोगों को राशन बांटे जा रहे थे। राशन लेनेवालों की लाइन लगी हुई थी। इसी बीच कुछ युवक राशन की लाइन में खड़े हो गए और लाइन में खड़े लोगों को धम’काने लगे। साथ ही वे हमे भी कहने लगे किे काफी समय से रंग’दारी मांग रहे हैं। आज रंग’दारी नहीं दोगे तो दुकान चलने नहीं देंगे। इस बात को लेकर उनसे बह’स होने लगी।
ब’हस के बीच ही उन लोगों ने हमारे ऊपर जा’नलेवा ह’मला कर दिया। चूंकि राशन की दुकान घर में ही है तो मा’रपीट का शोर सुन कर हमारी भाभी स्मृति देवी जो मुखिया प्रतिनिधि भी हैं। वह ऊपर से नीचे बीच बचाव करने के लिए आ गईं लेकिन उनके ऊपर भी हम’लावरों ने ह’मला दिया। उनके सिर पर डं’डे से हम’ला कर दिया। इससे भाभी अचे’त’हो कर गिर गईं। भाभी को जमीन पर गिरता देख सभी हम’लावर मौके से फरा’र हो गए।
किसी तरह से घर व गांव के लोगों ने हमें और हमारी भाभी को मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया तो पता चला कि मेरा हाथ टूट गया है व भाभी के सिर पर गंभीर चोट हैं। यही नहीं हमलावरों ने भाभी के गले से सोने की चेन और सोने का लॉकेट भी छीन ले गए हैं। साथ ही धमकी भी दी है। संबंधित मामले में पीड़ित ने नामजद तहरीर दी है जिसमें कई लोग शामिल हैं। लेकिन अब तक मुकदमा कायम नहीं किया गया है।
Be First to Comment