बेतिया जिला के योगापट्टी प्रखंड के ओझाबरवा पंचायत के वार्ड नंबर सात के जमुनिया गांव में सुरेश यादव के दरवाज़े 63 केवी के लगे ट्रांसफार्मर के पोल पूरी तरह से जर्ज’र होकर दुर्घ’टना का न्यौता दे रहा है। इससे कभी भी कोई भी बड़ा हा’दसा हो सकता है। इससे न’राज ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के खि’लाफ विरो’ध प्रदर्शन करते हुए नारे’बाजी की है।
वहीं स्थानीय ग्रामीण सुरेश यादव ने बताया कि दरवाजे पर लगा ट्रांसफार्मर के जर्जर पोल को दुरूस्त नही कराया गया तो कभी भी बड़ी अनहो’नी हो सकती है। उन्होंने बताया कि पुर्व में भी बिजली के शर्ट सर्किट से आग लगने से एक घर एवं मंवेसी जल गया था।
ईतना ही नही कई बार ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग के अधिकारी से ट्रांसफार्मर के जर्ज’र पुल बदलने के लिए गुहार भी लगाई गई हैं लेकिन ग्रामीण का सूध लेने वाला ना ही कोई जनप्रतिनिधि है और ना ही कोई अधिकारी जिससे नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया है।
वि’रोध प्र’दर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर के जर्ज’र पुल का बारामती का कार्य किया जाए । वहीं योगापट्टी सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि मेरे संज्ञान में नहीं है, मामले की जानकारी जल्द ही ग्रामीण की समस्या का निदान किया जाएगा।
Be First to Comment