दरभंगा जिले के सकतपुर थानाक्षेत्र के उजान गढ़ टोल में गुरुवार की सुबह उधार के छह हजार रुपये मांगने को लेकर पैदा हुए वि’वाद में उधार लेनेवाले लोगों ने चा’कू मा’र एक युवक की ह’त्या कर दी। ह’त्या से पहले हम’लावरों ने बुधवार की देर रात युवक के घर में प्रवेश कर लू’टपाट की। स्वर्णाभूषण व चालीस हजार रुपये लू’ट लिए। इस दौरान घर में मौजूद एकमात्र गर्भवती महिला के साथ दुर्व्य’वहार किया और बारात गए परिवार के पुरुष सदस्यों को घर बुलाने का दबाव बनाया। महिला द्वारा इन्कार किए जाने पर लौट गए।
इस बीच जैसे ही बारात से परिवार के लोग लौटे हम’लावर आ ध’मके और चा’कू मा’र शंभू कामती के पुत्र पप्पू कामती (32) की ह’त्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची सकतपुर थाने की पुलिस ने एक आरो’पित गंगा कामत को गिर’फ्तार कर लिया है। जबकि दूसरा दीपक कामत फरार है। आरोपित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी जब्त कर ली गई है।
बताया गया है कि उजान गढ़ टोल निवासी पप्पू कामती के दिव्यांग भांजा अमलेश कामती से पड़ोसी दीपक कामती ने घरेलू कार्य के लिए दो साल पहले छह हजार रुपये उधार लिए। इस बीच दिव्यांग अमलेश अपने पैसों की मांग करने लगा। दीपक को यह बात नागवार गुजरी और इसको लेकर दोनों पक्षों में तनाव पैदा हो गया। पप्पू कामती परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बुधवार की रात एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। घर में अकेली उनकी चचेरी भाभी विभा देवी थी। अचानक से दीपक कामती गंगा कामती के साथ पप्पू के घर में प्रवेश कर गया।
लूटपा’ट व तो’ड़-फो’ड़ करने लगा। विभा पर दबाव बनाया कि वो परिवार के सदस्यों को फोन कर घर बुलाए, लेकिन विभा ने ऐसा नहीं किया। फिर दोनों घर में रखे सोने के आभूषण व चालीस हजार कैश लेकर चले गए। शादी समारोह से लोगों के लौटने का इंतजार करने लगे। जैसे बारात से गुरुवार की सुबह पप्पू कामती व अन्य लौटे तभी गाली-गलौज होने लगी। हमलावरों ने पप्पू के दिव्यांग भांजा अमलेश को निशाने पर लेना चाहा, लेकिन वह बच गया और पप्पू कामती की हत्या कर दी गई।
स्वजनों ने बताया कि उधार के पैसे मांगने के कारण दीपक के निशाने पर भांजा अमलेश कामती था। वो लगातार उसकी जान लेने की फिराक में था। इस बीच पप्पू आ गया और दीपक ने गंगा के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा है। स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन है। घटना केे बाबत थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि एक आरोपित की गिरफ्तारी कर ली गई है। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त किया गया है। दूसरे की खोज में पुलिस छापेमारी कर रही है। स्वजनों की ओर से आने वाले आवेदन के बाद अन्य बातें भी साफ हो जाएंगी।
Be First to Comment