मद्य निषेध विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार चाणक्य नगर इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में श’राब ज’ब्त किया है। मौके पर झारखंड का शरा’ब सप्लायर समेत स्थानीय सप्लायर को भी गिर’फ्तार किया गया है।
टीम ने उसके मकान को सी’ल कर दिया। बरा’मद श’राब की कीमत पांच लाख रुपए से अधिक आंकी गयी है। मुख्यालय को गुप्त सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी और चाणक्य नगर के पास कार से शरा’ब का सप्लाई करने पहुंचे झारखंड के बुंदी थाना क्षेत्र का रहने वाला सन्नी कुमार को गिर’फ्तार कर लिया गया।
उसके कार से काफी मात्रा में महंगी श’राब ज’ब्त की गयी। इसके बाद टीम ने स्थानीय सप्लायर अभयकांत सिंह के घर में छापे’मारी की। जहां मकान के नीचले तल्ले पर शरा’ब का भंडार पाया गया। टीम ने मौके पर ही अभय को गिर’फ्तार कर लिया और उसके मकान को भी सी’ल कर दिया।
मद्य निषेध विभाग की टीम ने कार भी ज’ब्त कर लिया। साथ ही सप्लायर के पास मिले दो मोबाइल को ज’ब्त कर नेटवर्क का पता लगा रही है। टीम ने पक’ड़ाए सप्लायर को अगमकुआं पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुट गयी है।
Be First to Comment