Press "Enter" to skip to content

स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर में नगर निगम की लापर’वाही ने ली युवक की जा’न, जिस घर से निकलने वाली थी बारात वहां से निकली अ’र्थी

बिहार के स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर में नगर निगम की लाप’रवाही ने एक युवक की जान ले ली। मृतक 22 वर्षीय रोहित बिजली के पोल से पानी में फैले क’रंट की च’पेट में आ गया और उसकी मौ’त हो गई। इस दौरान उसके माता-पिता ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की। लेकिन, कामयाबी नहीं मिली मां और बाप के सामने छटप’टाते हुए बेटे ने द’म तो’ड़ दिया। मामला नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड की है।

मुजफ्फरपुर : जलजमाव के कारण सड़क पर जा रहे युवक की करंट लगने से मौ'त... -  Muzaffarpur News

जानकारी के मुताबिक दरभंगा के रहने वाले कैलाश यादव और उनकी पत्नी शुभकला देवी दिल्ली में रहते हैं। सोमवार को दोनों अपने बेटे रोहित के साथ हमसफर एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर आए थे। वहां से दरभंगा जाने के लिए बस स्टैंड जा रहे थे। बीती रात से सुबह तक हुई जोरदार बारिश की वजह से मुजफ्फरपुर में जलजमाव है। स्टेशन रोड में काफी पानी भरा है। रोहित अपने माता पिता के साथ चल रहा था। कैलाश यादव और शुभकला देवी किनारे से निकल रहे थे जबकि रोहित सड़क के बीचो-बीच जा रहा था। अचानक बिजली के पोल के पास पहुंचते ही रोहित छटपटा कर गिर पड़ा।

बाद में लोगों को समझ में आया कि उसे बिजली के पोल से क’रंट लगा है। रोहित के पिता ने पास पड़े बांस के टुकड़े से उसे बचाने की बहुत कोशिश की। लेकिन रोहित पूरी तरीके से बिजली की च’पेट में आ चुका था। बेटे को बचाने में माता-पिता दोनों को भी क’रंट लग गया। हालांकि दोनों बाल बाल बच गए। मां ने ही साहस दिखाते हुए बेटे का कपड़ा पकड़कर बाहर निकाला और स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल ले जाया गया। सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृ’त घोषित कर दिया।

कैलाश यादव ने बताया कि परिवार में शादी है। उस समारोह में शामिल होने के लिए तीनों दिल्ली से दरभंगा जा रहे थे। रोहित की भी अगले महीने शादी होने वाली थी। लेकिन, उसके पहले ही उसकी मौ’त हो गई। इस घ’टना से मृत’क का पूरा परिवार स’दमे में है। सदर अस्पताल में मां जब जोर जोर से रोने लगी तो वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गई।

मुजफ्फरपुर में इन दिनों स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सड़क और नाला निर्माण का कार्य बड़े पैमाने पर चल रहा है। शहर के बड़े हिस्से मशीन की मदद से खुदाई की गई है। बरसात में पानी भर जाने से शहर का अधिकतम इलाका खत’रनाक हो गया है।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *