झारखंड के रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की तालाब में डू’बने से मौ’त हो गई। तीनों तृतीय वर्ष के छात्र थे। यह दर्द’नाक हाद’सा रजरप्पा थाना क्षेत्र के मुरुबंदा गांव में हुई। कॉलेज भी इसी गांव में है। मृ’त छात्रों की पहचान बोकारो के अंकित कुमार, गिरिडीह के अभिषेक कुमार और धनबाद के कतरास निवासी रोहन कुमार के रूप में हुई है। घट’ना रविवार की है।
बताया जाता है कि छुट्टी होने के कारण तीनों छात्र सुबह नहाने के लिए मुरुबंदा तालाब पहुंचे थे। नहाने के दौरान तीनों अचानक गहरे पानी में चले गए। स्थानीय लोग जबतक उन्हें निकालते तब तक वे डूब गए। लोगों ने किसी तरह उन्हें तालाब से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार देने का प्रयास किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस की मदद से तीनों को रामगढ़ सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
तीनों छात्र पास के ही एक निजी मकान में किराए पर रहते थे। सुबह हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ तालाब पर जमा हो गई। बताया जाता है कि इंजीनियरिंग कॉलेज में हॉस्टल की पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण आसपास के इलाकों में किराये पर रहकर कई छात्र पढ़ाई करते हैं।
घटना की जानकारी जैसे ही मिली आसपास के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। और निकालने का प्रयास करने लगे। रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार सदबदल घटनास्थल पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
Be First to Comment