Press "Enter" to skip to content

रामपुर में बड़ा हा’दसा : इनोवा पेड़ से टक’रायी, छह बारातियों की मौ’त

रामपुर में शुक्रवार की दोपहर बाद बड़ा हाद’सा हो गया। मुरादाबाद जनपद से आ रही बारात में शामिल एक तेज रफ्तार इनोवा कार अनि’यंत्रित होकर पेड़ से ट’करा गई। हाद’से में छह लोगों की मौ’त हो गई। जबकि, चार घा’यल हो गए हैं। घा’यलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृ’तकों के श’व पोस्टमा’र्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिए हैं।

मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के गांव रहरा माफी से शुक्रवार को रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र के काशीपुर आंगा के लिए बारात आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बारातियों की इनोवा कार तेज र’फ्तार से एक एचटी लाइन के पोल से ट’करायी, जिससे बचाते हुए चालक ने कार को दाएं लिया तो कार पेड़ से टक’रा गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, हाद’से में रहना माफी गांव निवासी विनीत पुत्र ब्रजेश, राकेश पुत्र कर्ण सिंह, कृष्णम पुत्र वीरेंद्र सिंह, सौरभ पुत्र विक्रम और आकाश सक्सेना पुत्र हरिओम की मौ’त हो गई। जबकि, चिंटू पुत्र निदेश, संजय पुत्र हरश्याम सिंह, बिट्टू पुत्र वीर सिंह और अनमोल पुत्र आलोक घाय’ल हो गए। हा’दसा होते ही कोह’राम म’च गया।

आ’नन फा’नन में पुलिस पहुंची और श’व को पीएम के लिए व घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। एसपी अशेक कुमार ने बताया कि हा’दसे की बजह तेज र’फ्तार रही। सभी घा’यलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृ’तकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

 

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *