सदर थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन के नजदीक और हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर ट्रेन हा’दसे में भगवानपुर प्रखंड के मझौली पंचायत के पूर्व मुखिया की मौ’त हो गई। घट’ना की सूचना पर सदर थाना पुलिस घट’नास्थल पर पहुंची और श’व को पोस्ट’मार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आई। पोस्टमार्टम के बाद श’व परिजनों को सौंप दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रेन की चपे’ट में आकर एक व्यक्ति की मौ’त की सूचना मिली थी। आ’नन-फा’नन में पुलिस टीम घट’नास्थल पर पहुंची और श’व की पहचान में जुट गई। मृ’त व्यक्ति की पहचान भगवानपुर पंचायत के मझौली पंचायत के पूर्व मुखिया धर्मेन्द्र भारती के रूप में हुई। घ’टना की सूचना उनके परिजनों को दी गई।
बताया जाता है कि वह अपने भतीजे की शादी का कार्ड बांटने के लिए निकले थे, बुलेट लगाकर पतले रास्ते से आगे बढ़ रहे थे, इसी दौरान ट्रेन से झट’का लगा और नीचे गि’र प’ड़े। इस हाद’से में मृ’तक का सिर बुरी तरह से क्षति’ग्रस्त हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने श’व पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अभी परिजनों का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होने के बाद प्राथमिकी दर्ज करने की का’र्रवाई की जाएगी।
मालूम हो कि मृ’त पूर्व मुखिया की तीसरी पुत्री जूली की शादी अगले माह होने वाली थी। इसी पूरी तैयारी हो चुकी थी। पूर्व मुखिया के चार पुत्री एवं एक पुत्र है। चार पुत्री में से दो पुत्री की शादी हो चुकी है, तीसरी पुत्री जूली की शादी तय हो चुकी थी। पुत्री जूली के अनुसार मेरे पिता की मौ’त ट्रेन की च’पेट में आकर नहीं हुई है, बल्कि उनकी ह’त्या की गई है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता को फोनकर बुलाया गया। सुबह वे बिना नाश्ता किए बुलेट से घर से निकले थे। ह’त्या में तीन लोग शामिल हैं। इन लोगों ने एक सप्ताह पूर्व मेरे घर पर आकर मेरे पिता को धम’की दी थी कि तुम्हारी ह’त्या कराकर कोटा बं’द करा देंगे। पत्नी अंजू देवी सहित चारों बेटियों का रो-रोकर हाल बेहाल हो चुका है।
Be First to Comment