Press "Enter" to skip to content

हनुमान मूर्ति से निकल रहा खू’न? गांववालों ने शुरू कर दिया पूजा-पाठ; सच्चाई जानें

मध्य प्रदेश के एक गांव में हनुमान जी की मूर्ति से अचानक लाल रंग का पानी निकलने लगा। इस पर गांव के लोगों ने दावा किया कि यह लाल रंग का पानी नहीं खू’न है। इसके बाद मूर्ति के पास ही अखंड मानस का पाठ शुरू हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सतना जिले के गांव बमुरहिया का बताया जा रहा। इस गांव के पास रखी हनुमानजी की मूर्ति से मंगलवार-बुधवार की रात अचानक लाल पानी निकलने लगा।

हनुमानजी के पैर के पास से निकल रहे लाल पानी की खबर गांव में आ’ग की तरह फैल गई। ग्रामीण दावा करने लगे कि यह लाल पानी नहीं बल्कि खू’न है। नागौद तहसील के गांव की हनुमानजी की मूर्ति से निकल रहे लाल पानी के बाद ग्रामीणों ने अखण्ड मानस शुरू कर दी। 24 घंटे के लिए बैठे मानस पाठ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।

जैसे-जैसे हनुमानजी की मूर्ति से लाल पानी निकलने का वीडियो लोगों तक पहुंच रहा है, दूरदराज के लोग भी बमुरहिया गांव के चमत्कार को नमस्कार करने पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि इस वाकए से दो माह पहले मध्य प्रदेश के कई जिलों से गणेश जी, शंकर जी और नंदी के दूध पीने की खबरें वायरल हुईं थीं।

वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है हनुमान मूर्ति से खू’न निकलने की बात केवल अंधविश्वास है। शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सतना के रसायन शास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉक्टर पीके मिश्रा ने बताया कि पोरस स्टोन से बनी मूर्तियों में हल्के-हल्के छिद्र होते हैं। चूंकि मूर्तियों में चंदन, सिंदूर आदि का लेपन किया जाता है। उन्हें जल चढ़ाया जाता है तो छिद्रों से वह अंदर चला जाता है जब ये भर जाते हैं तो धीरे-धीरे लेपन और पानी रिसते रहते हैं।

 

Share This Article
More from MADHYA PRADESHMore posts in MADHYA PRADESH »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *