सुपौल में मंगलवार की देर रात करजाईन थाने से तक़रीबन सात सौ मीटर की दूरी पर स्थित दवा दुकानदार हीरालाल दास के घर में 10-15 की संख्या में पहुंचे नका’बपोश अपरा’धियों ने की लू’टपाट। विरो’ध करने पर गृहस्वामी को मा’रपीट कर गंभी’र रूप से घा’यल कर दिया।
हीरालाल दास के घर के पीछे से होकर 10-15 की संख्या में नका’बपोश अप’राधी अंदर में पहुंचते ही अगल-बगल के सभी कमरों के दरवाजे को बाहर से कुंडी लगाकर बं’द कर दिया। इसके बाद गृहस्वामी हीरालाल दास के मेन कमरे के दरवाजे को तो’ड़कर अंदर जाने का प्रयास करने लगा।
लेकिन लू’टपाट का विरो’ध करने पर अपरा’धियों ने हीरालाल दास को ला’ठी-डं’डे एवं रॉ’ड से बुरी तरह पिटा’ई कर दी, जिससे उसका सि’र फ’ट गया।
वहीं घट’ना की सूचना मिलते ही डीएसपी एवं थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर घट’नास्थल एवं आसपास के क्षेत्रों की छा’नबीन कर रहे हैं। डीएसपी ने कहा कि मामले की छानबीन पुलिस कर रही है। जल्द से जल्द अप’राधी पुलिस के गि’रफ्त में होंगे।
Be First to Comment