Press "Enter" to skip to content

दरवाजे पर आ गई थी बरात, दुल्हन ने एक कॉल किया और फिर…, मुजफ्फरपुर की घ’टना

मुजफ्फरपुर : इंटरनेट मीडिया के इस युग में कब कौन वायरल हो जाए, कहा नहीं जा सकता। जिला अंतर्गत मुशहरी थाना क्षेत्र की एक लड़की के मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। दूल्हा अन्य बरातियों के साथ डांस करने में मगन था। उसके माता-पिता ने शादी के कार्यक्रम को आरंभ करने की पूरी तैयारी कर रखी थी।

लोगों का कहना है यदि उस समय उसने हेल्पलाइन को फोन करके सभी वस्तु स्थिति की जानकारी नहीं दी होती तो शायद उसकी जिंदगी भी प’रेशानी के दलदल में फं’स चुकी होती। पढ़ने और आगे बढ़ने का उसका सपना कभी पूरा नहीं होता। उस समय पुलिस ने भी तत्परता दिखाई। यदि समय रहते पुलिस नहीं पहुंचती तो मामला शायद कुछ और ही हो चुका होता। कुछ भी हो, सब उस लड़की की हिम्मत की प्रशंसा कर रहे हैं।

मामला थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को बालिका ने हेल्पलाइन पर फोन कर अपनी शादी रुकवाई। उसने फोन पर बताया कि वह 12 वर्ष की है। मां उसकी जब’रदस्ती शादी कर रही हैं। वैशाली जिले से बरात भी घर पर आ चुकी है। इस पर एसडीओ व बीडीओ ने मुशहरी थाने को फोन कर शादी रुकवाने को कहा।

पुलिस मौके पर पहुंचकर वर और वधू दोनों के पिता को हि’रासत में लेकर थाने ले आई। थाने पर एसडीओ व बीडीओ भी पहुंचे। सभी ने दोनों पक्षों को समझाया कि बाल विवाह कानू’नन अप’राध है। 18 वर्ष से कम आयु में मां बनना भी स्वास्थ्य के लिए हानि’कारक है। इस पर दोनों पक्ष विवाह नहीं करने पर राजी हो गए। पुलिस ने दोनों को बां’ड पर छोड़ दिया।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *