बिहार के लखीसराय में सड़क हा’दसे में पिता-पुत्री की मौ’त हो गई। अंति’म सं’स्कार के लिए जब दोनों की अ’र्थी साथ साथ उठाई गई तो वहां मौजूद हर एक शख्स रो पड़ा। घटना सूर्यगढ़ा थाना इलाके की है। मृ’तक पिता-पुत्री अलीनगर इंग्लिश गांव के रहने वाले थे। घट’ना से गांव में मात’म का माहौल है।
जानकारी के अनुसार रविवार को सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के अलीनगर में एनएच 80 पर यूनियन बैंक शाखा के पास एक एक हाईवा ट्रक ने दोनों को ध’क्का मा’र दिया। 49 वर्षीय पिता अनिल साव की मौ’त रविवार की देर शाम ही हो गई थी, जबकि पुत्री 21 वर्षीय क्रांति कुमारी की मौ’त सोमवार की सुबह हो गई।
बताया जा रहा है कि अलीनगर इंग्लिश गांव के वार्ड नंबर चार के निवासी अनिल साव बेटी के साथ रविवार की शाम बाजार कपड़ों की खरीदारी करने जा रहे थे। दुकान में कपड़ा खरीदने को दोनों बाहर में खड़े थे। इसी बीच एक सूर्यगढ़ा की ओर से आ रहे हाईवा ने वहां खड़े दोनों पिता-पुत्री को गा’ड़ी से ठो’कर लग गई और वे गं’भीर रूप से घा’यल हो गए। दुकानदार के घर के बाहर करीब 1500 ईंट रखे हुए थे। ईंट के कारण घर को अधिक नुक’सान नहीं हुआ, लेकिन ग्राहक के रूप में आए दोनों पिता पुत्री गं’भीर रूप से घा’यल हो गए।
दोनों पिता-पुत्री के वाहन के ध’क्के से मौ’त के बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रो’शित हो गए। ग्रामीणों ने वाहन चालक को पक’ड़ लिया और जम’कर पिटा’ई शुरू कर दी। घट’ना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जहां घा’यलों को इलाज के लिए भेजा, तो वहीं चालक को भी अपने क’ब्जे में लिया।
Be First to Comment