Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर : सुपर सिक्स सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के लिए टीमों के नाम तय

मुजफ्फरपुर : एमडीसीए के तत्वावधान में चल रहे मुजफ्फरपुर सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सुपर सिक्स में पहुंचने वाली सभी छह टीमों के नाम तय हो गए हैं। इन टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। इसमें हर टीम को दो-दो मैच खेलना है।

Progressive Cricket Academy defeated the School of Cricket by 49 runs in  District Senior Division Cricket League - मुजफ्फरपुर: प्रोग्रेसिव क्रिकेट  एकेडमी ने स्कूल ऑफ क्रिकेट को 49 रनों से हराया

एमडीसीए के मीडिया संयोजक संजय वर्मा ने बताया कि लीग मुकाबलों में अपने ग्रुप में बेहतर करने वाली टीमें सुपर सिक्स में पहुंची हैं।

ग्रुप-ए से क्रिकेट एकेडमी, ग्रुप-बी से डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी, ग्रुप-सी से स्कूल ऑफ क्रिकेट (सीनियर), ग्रुप-डी से साईं क्रिकेट एकेडमी, ग्रुप-ई से संस्कृति क्रिकेट क्लब व ग्रुप-एफ से मौजूदा चैम्पियन भारती क्लब की टीम सुपर सिक्स खेलेगी।

लीग में कुल 28 टीमें थीं। सुपर सिक्स में पहुंचने वाली टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। इन टीमों के बीच मुकाबले होंगे। दोनों ग्रुप में बेहतर करने वालीं टीमें फाइनल खेलेंगी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *