भभुआ में रिश्तों को कलं’कित करने वाला मामला सामने आया हैं। मामला जिले के चांद थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां चचेरे चाचा ने नाबालिग भतीजी के साथ दु’ष्कर्म किया है।
पीड़ि’ता द्वारा महिला थाना में दर्ज कराए गए मुक’दमा में कहा गया है कि बुधवार की रात उसके चचेरे चाचा घर से बाहर ले गए और उसके साथ दु’ष्कर्म किया। पी’ड़िता ने इस घ’टना की जानकारी अपनी मां व पिता को दी। पी’ड़िता को लेकर उसके माता-पिता महिला थाना पहुंचे और आ’रोपी के खिला’फ मुकदमा दर्ज कराकर कार्र’वाई की गुहार लगाई।
आ’रोपी चाचा रौशन कुमार राम को महिला थाने की थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गई पुलिस टीम ने गिर’फ्तार कर लिया है। सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हि’रासत में भेज दिया गया। पी’ड़िता का मेडिकल चेकअप सदर अस्पताल में कराया गया हैं।
Be First to Comment