मधेपुरा जिले के एनएच 106 मधेपुरा-सिंहेश्वर रोड पर बुधवार की देर रात कार की जोरदार ट’क्कर के कारण बाइक में आ’ग लगने से झु’लसे तीन युवकों की मौ’त हो गयी। नाजुक हा’लत में तीनों को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृ’त घो’षित कर दिया। दुर्घ’टना के बाद कार को मौके पर छोड़ कर उसमें सवार लोग भा’ग निकले। मृ’तकों की पहचान सानू कुमार (29 वर्ष), सुमन कुमार (19 वर्ष) और रवि कुमार (20 वर्ष) के रूप में की हुई है।
बताया गया कि बुधवार को सानू अपने चचरे भाई के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए साला सुमन और उसके दोस्त रवि के साथ बाइक पर सवार होकर शंकरपुर प्रखंड के निशिहरपुर अपने गांव गए थे। रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने के बाद देर रात तीनों बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे। देर रात करीब डेढ़ बजे मधेपुरा- सिंहेश्वर रोड पर कार से बाइक को जब’रदस्त ट’क्कर लगी।
ट’क्कर लगने के बाद बाइक की टंकी फ’टने से उसमें आ’ग लग गयी। बाइक पर सवार तीनों युवक बुरी तरह झु’लस गए। इसी बीच पूर्व सांसद व जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने नाजुक हा’लत में तीनों युवकों को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचवाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने तीनों को मृ’त घोषित कर दिया।
हैरान करने वाली बात यह कि एनएच पर देर रात वाहनों की लगातार आवाजाही होती रही लेकिन किसी ने उन युवकों को बचाने की कोशिश नहीं की। थाना पुलिस को भी समय रहते घट’ना की जानकारी नहीं मिल सकी। संवेदनहीनता का आलम यह रहा कि कई लोग युवकों को बचाने की बजाय घ’टना का वीडियो बनाने में लगे रहे। हाद’से में तीन युवकों की मौ’त होने से परिजनों में कोह’राम मच गया है।
Be First to Comment