Press "Enter" to skip to content

तेज ध’माके के साथ केमिकल फैक्ट्री में लगी भी’षण आ’ग, फं’से 18 मजदूर

यूपी के मेरठ जिले के मवाना में एक केमिकल फैक्ट्री में बुधवार को अचानक भीष’ण आ’ग लग गई। माना जा रहा है कि आ’ग लगने से पहले फैक्ट्री में तेज ध’माका भी हुआ है। जिस समय फैक्ट्री में आ’ग लगी उस समय फैक्ट्री के अंदर करीब 18 मजदूर फं’से थे, जिन्हें बाहर निकाला गया।

Meerut Uttar Pradesh Fire Broke Out In Chemical Factory In Mawana | Fire In  Meerut: मेरठ के मवाना में केमिकल फैक्ट्री में अचानक लगी आग, दमकल की कई  गाड़ियां आग बुझाने में

फैक्ट्री के अंदर से निकल रहा धुं’आ आ’ग की हकीकत बयां कर रहा था। आन’न-फा’नन में आ’ग की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर दम’कल की कई गाड़ियां आ’ग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची हैं। हालांकि अभी आ’ग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

पुलिस ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 24 किलोमीटर दूर कस्बा मवाना में स्थित महालक्ष्मी ग्रुप की एक केमिकल फैक्ट्री में बुधवार दोपहर उस समय आ’ग लग गई जब अन्दर डेढ़ दर्जन मजदूर अंदर काम कर रहे थे।

केमिकल से भरे बैरलों के आ’ग पकड़ने की वजह से विस्फो’ट के साथ कुछ ही देर में आ’ग ने विक’राल रूप धारण कर लिया। इसके साथ ही दूर-दूर तक धु’आं ही धु’आं फैल गया।

एहतियात के तौर पर आसपास के इलाके को फौरन ही खाली करवा लिया गया। मुख्य दमकल अधिकारी का कहना है प्रथम दृष्टया आ’ग बिजली के शॉ’र्ट स’र्किट से लगी प्रतीत हो रही है। जिसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। आ’ग बुझाने के प्रयास जारी थे।

Share This Article
More from STATEMore posts in STATE »
More from UTTAR PRADESHMore posts in UTTAR PRADESH »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *