Press "Enter" to skip to content

कोटा में नहीं रुक रहा स्टूडेंट सुसा’इड, एक और छात्र ने दी जा’न; दोस्त बोले पढ़ाई को लेकर तना’व में था

राजस्थान के कोटा में छात्रों के सु’साइड का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को यहां एक हॉस्टल रूम में छात्र का श’व ल’टका हुआ मिला। सूचना के बाद कुन्हाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के श’व को अपने क’ब्जे में लेकर मॉर्च’री में रखवाया।

मृ’तक छात्र की पहचान आशीष रंजन उड़ीसा का निवासी के रूप में हुई हैं। वह कुन्हाड़ी इलाके में रहकर एक कोचिंग संस्थान से मेडिकल की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने घ’टना के बारे में मृ’त छात्र के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के कोटा पहुंचने का इंतजार है।

कुन्हाड़ी सीआई गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि छात्र आशीष रंजन पिछले 6-7 महीने से कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहा था। मृत छात्र के दोस्तों से पूछताछ में सामने आया कि आशीष पिछले कुछ दिनों से पढ़ाई को लेकर परे’शान था। वह अपने दोस्तों से भी बातचीत नहीं कर रहा था।

दोस्तों का कहना है कि पढ़ाई के दवा’ब में ही उसने ऐसा कदम उठाया है। वहीं पुलिस को छात्र के कमरे से कोई सुसा’इड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तरफ से भी छात्र की आत्मह’त्या को लेकर कोई वजह नहीं बताई गई है। ऐसे में पुलिस ने श’व का मोर्चे’री में रखवाया दिया है।

साल 2016 से 2019 तक कोटा शहर में सैकड़ों छात्रों ने पढ़ाई के दबाव और त’नाव के चलते सुसा’इड किया है। इसको देखते हुए कोटा जिला प्रशासन छात्रों को तना’व से उ’बारने के लिए कोचिंग संस्थानों और हॉस्टल संचालकों के साथ मिलकर कई कदम उठा चुका है। इसके तहत खेल प्रतियोगिताएं कराने के साथ कई संगीतकारों और हास्य कालाकारों को भी छात्रों के बीच लाया जा चुका है।

Share This Article
More from RAJASTHANMore posts in RAJASTHAN »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *